{"_id":"68f7d4c521bcad141e03fa85","slug":"sambhal-children-and-adults-from-two-communities-clashed-over-fireworks-six-injured-in-stone-pelting-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"संभल में तनाव: आतिशबाजी को लेकर दो समुदायों के बच्चों के बाद बड़े भिड़े, पथराव में छह लोग घायल, आरआरएफ तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संभल में तनाव: आतिशबाजी को लेकर दो समुदायों के बच्चों के बाद बड़े भिड़े, पथराव में छह लोग घायल, आरआरएफ तैनात
अमर उजाला नेटवर्क, बनियाठेर(संभल)
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 22 Oct 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
सार
संभल के बनियाठेर में आतिशबाजी को लेकर दोनों समुदायों के बीच पथराव हो गया। इससे इलाके में भगदड़ मच गई। पथराव में छह लोग जख्मी हो गए। मौके पर पुलिस और आरआरएफ तैनात की गई है।

पथराव के बाद तैनात पुलिस बल
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सोमवार की रात आठ बजे करीब गांव अहमदनगर थरैसा में दिवाली पर आतिशबाजी छोड़ने को लेकर दो समुदाय के बीच हुए झगड़े में बड़े कूद गए। मारपीट के साथ पथराव हुआ। इसमें बच्चों व महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

Trending Videos
सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। घायलों का उपचार कराया गया है। मामला दो समुदाय के बीच का होने पर गांव में पुलिस व आरआरएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं कुछ लोग समझौते के प्रयास में जुट गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव अहमदनगर थरैसा निवासी धर्मपाल जाटव के घर बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र के महरोला गांव निवासी 12 वर्षीय धेवता तनिष्क आया हुआ था। जोकि दिवाली पर आतिशबाजी छोड़ रहा था। तभी दूसरे समुदाय का एक बच्चा सादिक भी आतिशबाजी देखने पहुंच गया।
जहां किसी बात को लेकर दोनों बच्चों में झगड़ा हो गया। इसके बाद उनके परिजन आपस में बच्चों के विवाद को लेकर झगड़े पर आमादा हो गए। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव होना शुरू हो गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
सीओ मनोज कुमार भी पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर खड़े लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। पथराव में तनिष्क, मित्रपाल को चोटें आई हैं। फिलहाल एक पक्ष के धर्मपाल सिंह की ओर से सादिक, आरिफ सहित सात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन पुलिस व आरआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं।