{"_id":"68f7e5c416a0d9312f049232","slug":"more-than-two-crore-rupees-worth-of-fireworks-were-seen-in-the-district-aqi-also-increased-sambhal-news-c-275-1-smbd1030-128286-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: जिले में दो करोड़ से ज्यादा का धूम-धड़ाका, एक्यूआई भी बढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: जिले में दो करोड़ से ज्यादा का धूम-धड़ाका, एक्यूआई भी बढ़ा
विज्ञापन
चंदौसी में दिवाली पर आतिशबाजी का नजारा - संवाद
विज्ञापन
संभल/चंदौसी। दिवाली के पर्व पर जिलेभर में खूब आतिशबाजी छोड़ी गई है। आतिशबाजी के विक्रेताओं का अनुमान है कि दो करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री हुई है। संभल, चंदौसी, बहजोई और बबराला में लगी दुकानों पर ज्यादा खरीदारी हुई। देररात तक आतिशबाजी की बिक्री के साथ छोड़ने का सिलसिला भी जारी रहा है। इस धूम धड़ाके में जिले का एक्यूआई भी बढ़ गया।सोमवार की देररात जिले का एक्यूआई 250 तक पहुंच गया था। मंगलवार की सुबह से एक्यूआई कम होना शुरू हुआ। दोपहर तक 12 बजे तक 194 दर्ज किया गया। शाम होने तक भी हवा की सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ। 144 एक्यूआई दर्ज किया गया। आतिशबाजी के विक्रेता आसिम ने बताया कि संभल में 50 से 60 लाख रुपये की आतिशबाजी की बिक्री का अनुमान है। चंदौसी और बहजोई में भी बड़े स्तर पर काम हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दो से ढाई करोड़ रुपये की आतिशबाजी की बिक्री हुई है।
00000000
मिठाई में कम दिलचस्पी दिखी, गिफ्ट की बिक्री ज्यादा रही
संभल/चंदौसी। दिवाली पर मिठाई की बिक्री काफी होती है लेकिन इस बार लोगों ने मिठाई से ज्यादा ड्राईफ्रूट व गिफ्ट की खरीदारी की है। पिछले वर्ष तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की मिठाई की बिक्री होने का अनुमान था। इस बार दो करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। चंदौसी में 50 से 60 लाख रुपये की मिठाई की बिक्री होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इतनी ही बिक्री संभल की मिठाई दुकानदारों ने मानी है। मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि जिलेभर में करीब दो करोड़ रुपये की मिठाई बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बार लोगों ने ड्राईफ्रूट की पैकिंग और गिफ्ट ज्यादा खरीदे हैं। संवाद
Trending Videos
00000000
मिठाई में कम दिलचस्पी दिखी, गिफ्ट की बिक्री ज्यादा रही
संभल/चंदौसी। दिवाली पर मिठाई की बिक्री काफी होती है लेकिन इस बार लोगों ने मिठाई से ज्यादा ड्राईफ्रूट व गिफ्ट की खरीदारी की है। पिछले वर्ष तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की मिठाई की बिक्री होने का अनुमान था। इस बार दो करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। चंदौसी में 50 से 60 लाख रुपये की मिठाई की बिक्री होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इतनी ही बिक्री संभल की मिठाई दुकानदारों ने मानी है। मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि जिलेभर में करीब दो करोड़ रुपये की मिठाई बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बार लोगों ने ड्राईफ्रूट की पैकिंग और गिफ्ट ज्यादा खरीदे हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
