सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Man arrested for extorting money by showing fake ID card of Anti-Corruption Department

Sambhal News: एंटी करप्शन विभाग का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर रुपये ऐंठने वाला धरा

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 22 Oct 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
Man arrested for extorting money by showing fake ID card of Anti-Corruption Department
संभल में एंटी करप्शन का फर्जी आईकार्ड दिखाकर ठगी करने का आरोपी नफीस खान। मीडिया सेल
विज्ञापन
संभल। रायसत्ती थाना पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर लोगों से रुपये ऐंठने वाला आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुए है। इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट की भी एक आईडी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव धामपुर निवासी विकास कुमार ने आरोपी को एसडीएम कोर्ट परिसर से पकड़कर पुलिस को सौंपा है। विकास कुमार ने बताया कि गांव नेकपुर मुख्तयारपुर निवासी उनकी सास तारावती का जमीन संबंधित मामला है। इसके निस्तारण के लिए 18 अक्तूबर को शिकायतीपत्र बहजोई स्थित डीपीआरओ कार्यालय में दिया था। इसी शिकायतीपत्र के हवाले से 20 अक्तूबर को अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा था कि वह शिकायतीपत्र की जांच कर रहा है। इसलिए संभल एसडीएम कोर्ट बुला लिया।
Trending Videos

विकास ने बताया कि जब वह एसडीएम कोर्ट पहुंचे तो आरोपी ने एंटी करप्शन से बताते हुए आईडी दिखाई और शिकायत का निस्तारण करते हुए तीन हजार रुपये भी ले लिए। एक शिकायतीपत्र दिखाया, जिसको वह उसके सास की नाम की शिकायत बता रहा था। विकास ने बताया कि जो शिकायतीपत्र डीपीआरओ कार्यालय में दिया था उस पर अंगूठा लगाया था। जबकि आरोपी जो शिकायतीपत्र दिखा रहा था उस पर हस्ताक्षर थे। इससे ही शक गहराया।
विज्ञापन
विज्ञापन

आरोपी ने फोन पर अपना नाम देवराज ठाकुर बताया था। जबकि एंटी करप्शन के कार्ड पर नफीस खान लिखा था। शक यकीन में बदला तो आरोपी को मौके से पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड मिले हैं। आरोपी बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव अकरौली निवासी नफीस खान है। रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया है।
00000

बरामद कार्ड और दस्तावेजों की हो रही जांच
संभल। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बैग में रखे तीन हजार रुपये, एंटी करप्शन टीम का फर्जी आईडी कार्ड, हाईकोर्ट के नाम से भी एक फर्जी आईकार्ड मिला है। एक फाइल में कई शिकायती पत्र मिले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से बरामद किए गए शिकायती पत्र और आईडी कार्ड की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0000000000000
डीएम-एसपी कार्यालय के बाहर कंप्यूटर की दुकान पर काम करता है आरोपी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बहजोई में डीएम-एसपी कार्यालय के सामने स्थित एक कंप्यूटर की दुकान पर काम करता है। लोग शिकायतीपत्र टाइप कराने के लिए आते हैं। उनकी पत्र की एक कॉपी वह अपने पास रखता है और देहात क्षेत्र या सीधे स्वभाव के जो लोग दिखते हैं। उनको फोन कर बुलाता है और झांसे में लेकर रुपये ठग लेता है। इसी तरह तारावती, विकास कुमार व उर्मिला उसकी दुकान पर पहुंचे थे। पुलिस आरोपी से मिले शिकायतीपत्रों की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने कई लोगों के साथ ठगी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed