सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Sambhal: Excavation underway 1.5 km from Jama Masjid; body found in well from 1978 riots

संभल फिर चर्चा में: जामा मस्जिद से डेढ़ किमी दूर खोदाई जारी, 1978 के दंगे के बाद मिली थी इसी जगह कुएं में लाश

संवाद न्यूज एजेंसी, संभल Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 27 Nov 2025 04:35 PM IST
सार

संभल में जामा मस्जिद से डेढ़ किलोमीटर दूर कुएं की खोदाई दूसरे दिन भी जारी रही। इसी कुएं में 1978 में हुए दंगे के बाद एक शव बरामद किया गया था। माैके पर प्रशासनिक अधिकारी माैजूद रहे।  

विज्ञापन
Sambhal: Excavation underway 1.5 km from Jama Masjid; body found in well from 1978 riots
संभल जामा मस्जिद के पास खोदाई - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संभल जामा मस्जिद से डेढ़ किलोमीटर दूर एकता पुलिस चौकी के नजदीक स्थित कुएं की दूसरे दिन भी खोदाई जारी है। अब तक तीन फीट तक खोदाई हो चुकी है। नगर पालिका और प्रशासन के लोग माैके पर माैजूद हैं। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने तेजी से खोदाई का कार्य पूरा करने को कहा है।

Trending Videos


आसपास के लोगों का कहना है कि 1978 के दंगे के दौरान ये कुआं चर्चा में रहा था। इस कुएं को लेकर 1978 के दंगों से जोड़कर तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। मोहल्ला कोटपूर्वी निवासी सुशील कुमार ने बताया कि 1978 के दंगे के दौरान उनके ताऊ रामसरन दास रस्तोगी की हत्या कर दी गई थी और इसी कुएं से लाश बरामद हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, दूसरी ओर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि कुएं, तीर्थ, कूप को संवारने का काम नगर पालिका की ओर से किया जा रहा है। इसी क्रम में इस प्राचीन कुएं की खोदाई शुरू कराई है। नगर पालिका द्वारा यह अभियान नवंबर से चल रहा है। इस कुएं को प्राचीन धरोहर के रूप में संवारा जाएगा। फिलहाल खोदाई कराई जा रही है। श्रमिक फावड़े से ही खोदाई करेंगे।

एक वर्ष में 16 कुएं चिह्नित कर संवारे गए
नगर पालिका क्षेत्र में प्राचीन कुएं 16 चिन्हित कर लिए गए हैं। इसमें कई कुएं संवारे भी जा चुके हैं। लोहे का जाल लगाकर कवर कर दिया गया है। जिससे उनका अस्तित्व बना रहे। इससे प्राचीनतम स्थिति भी दिखती है। नगर पालिका शहर के सभी कुएं संवारेगी। इसके लिए अभियान एक वर्ष से चल रहा है।

एएसआई ने इन तीर्थ व कूपों का किया था सर्वे

  • चतुर्मुख ब्रह्म कूप स्थित पानी की टंकी के पास, आलम सराय, संभल।
  • अमृत कूप स्थित कूप मंदिर, दुर्गा कालोनी, संभल।
  • अशोक कूप स्थित मोहल्ला हल्लू सराय, संभल।
  • सप्तसागर कूप स्थित सर्थलेश्वर मंदिर, सरथल चौकी के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल।
  • बलि कूप स्थित पुरानी तहसील के पास, कूचे वाली गली, संभल।
  • धर्म कूप स्थित हयातनगर, संभल।
  • ऋषिकेश कूप स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल।
  • पराशर कूप स्थित कल्कि मंदिर के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल।
  • अकर्ममोचन कूप स्थित कोतवाली के सामने, मोहल्ला ठेर संभल।
  • धरणि वाराह कूप स्थित जामा मस्जिद चौकी के नीचे, मोहल्ला कोट गर्वी, संभल।
  • भद्रका आश्रम तीर्थ, होज भदेसरा, संभल।
  • स्वर्गदीप तीर्थ/सती मठ, स्थित गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद, संभल।
  • चक्रपाणि तीर्थ, गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित एक रात वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला कोट गर्वी, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित जामा मस्जिद परिसर, मोहल्ला कोट गर्वी, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने, मोहल्ला चमन सराय, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित न्यारियों वाली मस्जिद, मोहल्ला खग्गू सराय, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित गद्दियों वाला मोहल्ला, कोट पूर्वी, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित सेठों वाली गली, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित एजेंटी चौराहे के पास, मोहल्ला डूंगर सराय, संभल।
  • प्राचीन मंदिर व कूप स्थित मोहल्ला खग्गू सराय, संभल।
  • प्राचीन तीर्थ/श्मशान/मंदिर, आर्य कोल्ड स्टोर के पास, अजीजपुर असदपुर, संभल।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed