{"_id":"696016d814bdf2bce908dcec","slug":"the-minister-of-state-demanded-an-rob-railway-overbridge-in-bahjoi-and-a-treasury-office-in-chandausi-sambhal-news-c-204-1-chn1011-125863-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: राज्यमंत्री ने बहजोई में आरओबी व चंदौसी में कोषागार की मांग रखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: राज्यमंत्री ने बहजोई में आरओबी व चंदौसी में कोषागार की मांग रखी
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी की ओर से बहजोई में रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण और चंदौसी तहसील में जिला कोषागार की स्थापना कराने के लिए संबंधित विभागों के मंत्रियों को पत्र लिखे हैं। राज्यमंत्री के प्रतिनिधि रामपाल की ओर से दोनों पत्र लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को सौंपे गए हैं।
मंगलवार को राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने प्रमुख सचिव लोनिवि अजय चौहान से मुलाकात की और राज्यमंत्री की ओर से दो पत्र उन्हें सौंपे। प्रदेश के कोषागार एवं वित्त मंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया है कि संभल में स्थित जनपद कोषागार तक पहुंचने में दिव्यांग और बुजुर्गों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। घनी बस्ती और टीले के ऊपर होने के साथ ही संभल में कोषागार तक पहुंचने के लिए कोई समुचित रास्ता भी नहीं है। अब जबकि नवसृजित जिले का मुख्यालय बहजोई में बनाया गया है, ऐसे में या तो बहजोई में जिला कोषागार बनाया जाना चाहिए या फिर चंदौसी तहसील के पास लिंक मार्ग पर स्थित उप कोषागार को ही जिला कोषागार का दर्जा दिया जाना चाहिए।
इसके अलावा रेल मंत्री के नाम प्रमुख सचिव को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि जिला मुख्यालय बहजोई की घनी आबादी में स्थित रेलवे फाटक संख्या 45 बी के बंद होने पर लंबा जाम लग जाता है, जिससे आम जनमानस, छात्र-छात्राओं, रोगियों, शासकीय कर्मचारियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह रास्ता बहजोई मुख्यालय को आसपास की तहसीलों व ग्रामों से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। बढ़ते यातायात एवं भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए यहां रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण बेहद जरूरी है। ओवरब्रिज के निर्माण से यातायात सुगम होगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी। राज्यमंत्री की ओर से बहजोई मुख्यालय पर रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए आवश्यक कार्रवाई कराने की मांग रखी गई है।
Trending Videos
मंगलवार को राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने प्रमुख सचिव लोनिवि अजय चौहान से मुलाकात की और राज्यमंत्री की ओर से दो पत्र उन्हें सौंपे। प्रदेश के कोषागार एवं वित्त मंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया है कि संभल में स्थित जनपद कोषागार तक पहुंचने में दिव्यांग और बुजुर्गों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। घनी बस्ती और टीले के ऊपर होने के साथ ही संभल में कोषागार तक पहुंचने के लिए कोई समुचित रास्ता भी नहीं है। अब जबकि नवसृजित जिले का मुख्यालय बहजोई में बनाया गया है, ऐसे में या तो बहजोई में जिला कोषागार बनाया जाना चाहिए या फिर चंदौसी तहसील के पास लिंक मार्ग पर स्थित उप कोषागार को ही जिला कोषागार का दर्जा दिया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा रेल मंत्री के नाम प्रमुख सचिव को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि जिला मुख्यालय बहजोई की घनी आबादी में स्थित रेलवे फाटक संख्या 45 बी के बंद होने पर लंबा जाम लग जाता है, जिससे आम जनमानस, छात्र-छात्राओं, रोगियों, शासकीय कर्मचारियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह रास्ता बहजोई मुख्यालय को आसपास की तहसीलों व ग्रामों से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। बढ़ते यातायात एवं भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए यहां रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण बेहद जरूरी है। ओवरब्रिज के निर्माण से यातायात सुगम होगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी। राज्यमंत्री की ओर से बहजोई मुख्यालय पर रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए आवश्यक कार्रवाई कराने की मांग रखी गई है।