संभल में युवक की निर्मम हत्या: सिर और चेहरा बुरी तरह से कुचला, फोड़ दी आंख, हाईवे किनारे झाड़ियों में फेंका शव
संभल में युवक की हत्या कर शव हाईवे किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच और युवक की पहचान करवा रही है। मृतक का सिर व चेहरा बुरी तरह कुचले गए हैं।

विस्तार
मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर गांव आटा स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास रविवार को झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सिर व चेहरा बुरी तरह कुचले थे।सूचना पर एएसपी कुलदीप सिंह व सीओ मनोज कुमार ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच की। पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद शव यहां फेंका गया है।

गांव आटा के पास राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने रविवार को झाड़ियों में युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखकर राहगीर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।
आसपास तलाश करने पर पुलिस को शव के पास खून से सना जूट का बैग व ऊनी बेडशीट पड़ी मिली। घटनास्थल पर संघर्ष के निशान नहीं मिले, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या किसी दूसरी जगह करने के बाद शव यहां पर फेंका गया है।
युवक नीले रंग का अंडरवियर और पीले रंग की शर्ट पहने था। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
हाईवे किनारे झाड़ियां में मिले अज्ञात युवक के शव की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। हाईवे किनारे आटा मॉल से लेकर मझावली मील तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है। शनिवार की रात 12 बजे से लेकर सुबह चार बजे के मध्य हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे की जद में आए सभी संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
रंजिश या अवैध संबंधों में हत्या होने का अनुमान
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल और शव के हालातों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या अवैध संबंधों में की गई है। क्योंकि युवक के सिर से लेकर पेट तक गहरे निशान मिले हैं। हत्यारों ने युवक की एक आंख तक फोड़ दी है।
बनियाठेर क्षेत्र में हाईवे किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी की है। युवक की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। शिनाख्त होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। -कुलदीप सिंह, एएसपी, संभल।