{"_id":"66-85721","slug":"Sant-kabir-nagar-85721-66","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीस पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सपा में शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीस पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सपा में शामिल
Sant kabir nagar
Updated Wed, 09 Apr 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
संतकबीरनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजेश सिंह अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को लखनऊ में लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह के सामने सपा में शामिल हो गए। यह जानकारी खुद राजेश सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि उनके साथ पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद वर्मा, मीडिया प्रभारी नसीम अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के अलावा अन्य तमाम कार्यकर्ता सपा में शामिल हुए हैं। उन्होेंने बताया कि सपा में शामिल होने से पूर्व वे लोग सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से मुलाकात किए। उसके बाद लोक निर्माण व सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव के समक्ष सपा की सदस्यता ग्रहण किए। राजेश सिंह ने छात्र राजनीति से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। 1988 में किसान डिग्री कॉलेज बस्ती के वह अध्यक्ष चुने गए थे। 2008 में पीस पार्टी के गठन के बाद वे राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए थे। 2009 के लोकसभा चुनाव में पीस पार्टी से संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे। उनका दावा है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में वह एक लाख आठ हजार वोट पाकर पूरे प्रदेश में पीस पार्टी के सभी प्रत्याशियों से अधिक वोट हासिल किए थे।
विज्ञापन

Trending Videos