{"_id":"686c13f07502d934770111b5","slug":"broken-canal-repaired-farmers-got-relief-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-135175-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: टूटी नहर की मरम्मत हुई किसानों को मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: टूटी नहर की मरम्मत हुई किसानों को मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन

खजुरी बेलराई नहर की मरम्मत करते मजदू
धर्मसिंहवा। खजुरी बेलराई शाखा नहर की पटरी टूटने की खबर प्रकाशित होने के बाद नहर विभाग आखिरकार जागा और सोमवार को टूटे हुए स्थान को बंधवाया। पटरी बंध जाने से किसानों ने राहत की सांस ली।
खजुरी से अतरी नानकार गांव जा रहे सरयू नहर की पटरी बेलराई गांव के पास चार दिन पूर्व टूट गया था। जिसके कारण नहर का पानी खेतों में ज्यादा मात्रा में फैला हुआ था। पानी अधिक होने के कारण किसान अपने खेतों में धान की रोपाई नहीं कर पा रहे थे।
सोमवार को नहर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और टूटे हुए नहर को बंधवाने का कार्य किया। हालांकि नहर टूटने का सिलसिला काफी वर्षों से चल रहा है। जिसके कारण गेहूं और धान की फसल प्रभावित होती है।
नहर विभाग के अवर अभियंता जय मिश्रा की मानें तो कुछ उपद्रवी किस्म के लोग नहर को क्षति पहुंचा देते हैं। जिसकी वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि नहर को क्षति पहुंचाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ धर्मसिंहवा थाने पर शिकायती पत्र भी दे दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
खजुरी से अतरी नानकार गांव जा रहे सरयू नहर की पटरी बेलराई गांव के पास चार दिन पूर्व टूट गया था। जिसके कारण नहर का पानी खेतों में ज्यादा मात्रा में फैला हुआ था। पानी अधिक होने के कारण किसान अपने खेतों में धान की रोपाई नहीं कर पा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को नहर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और टूटे हुए नहर को बंधवाने का कार्य किया। हालांकि नहर टूटने का सिलसिला काफी वर्षों से चल रहा है। जिसके कारण गेहूं और धान की फसल प्रभावित होती है।
नहर विभाग के अवर अभियंता जय मिश्रा की मानें तो कुछ उपद्रवी किस्म के लोग नहर को क्षति पहुंचा देते हैं। जिसकी वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि नहर को क्षति पहुंचाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ धर्मसिंहवा थाने पर शिकायती पत्र भी दे दिया है।