{"_id":"686c13a3455726ba0a0c2fe1","slug":"children-of-council-schools-will-be-groomed-for-under-14-competitions-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-135179-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: अंडर- 14 प्रतियोगिताओं के लिए निखारे जाएंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: अंडर- 14 प्रतियोगिताओं के लिए निखारे जाएंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन

संतकबीरनगर। परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की भी खेल प्रतिभा में निखार आएगा। इसके लिए खेल गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक ने विद्यालय स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक खेलकूद कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं की समय सारिणी जारी कर दी है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए को दिए निर्देश में कहा है कि हर साल विद्यार्थियों की विद्यालय स्तर से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे कक्षा छह से आठ तक के अंडर-14 विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा।
खेल कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की समय सारिणी के अनुसार तीरंदाजी (बालक/बालिका) की विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता जुलाई के द्वितीय सप्ताह, न्याय पंचायत स्तर पर जुलाई के तृतीय सप्ताह, विकास खंड स्तर पर जुलाई के चतुर्थ सप्ताह, जनपद स्तर पर अगस्त के प्रथम सप्ताह, मंडल स्तर पर अगस्त के द्वितीय सप्ताह, और प्रदेश स्तर पर 30 अक्तूबर को प्रस्तावित है।
इसी तरह कराटे प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर जुलाई के द्वितीय सप्ताह, न्याय पंचायत स्तर पर जुलाई के तृतीय सप्ताह, विकासखंड स्तर पर जुलाई के चतुर्थ सप्ताह, जनपद स्तर पर अगस्त के प्रथम सप्ताह, मंडल स्तर पर अगस्त के द्वितीय सप्ताह और प्रदेश स्तर पर 30 अक्तूबर को प्रस्तावित हैं। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार खेल कूद प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसके लिए संबंधित को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए को दिए निर्देश में कहा है कि हर साल विद्यार्थियों की विद्यालय स्तर से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे कक्षा छह से आठ तक के अंडर-14 विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की समय सारिणी के अनुसार तीरंदाजी (बालक/बालिका) की विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता जुलाई के द्वितीय सप्ताह, न्याय पंचायत स्तर पर जुलाई के तृतीय सप्ताह, विकास खंड स्तर पर जुलाई के चतुर्थ सप्ताह, जनपद स्तर पर अगस्त के प्रथम सप्ताह, मंडल स्तर पर अगस्त के द्वितीय सप्ताह, और प्रदेश स्तर पर 30 अक्तूबर को प्रस्तावित है।
इसी तरह कराटे प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर जुलाई के द्वितीय सप्ताह, न्याय पंचायत स्तर पर जुलाई के तृतीय सप्ताह, विकासखंड स्तर पर जुलाई के चतुर्थ सप्ताह, जनपद स्तर पर अगस्त के प्रथम सप्ताह, मंडल स्तर पर अगस्त के द्वितीय सप्ताह और प्रदेश स्तर पर 30 अक्तूबर को प्रस्तावित हैं। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार खेल कूद प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसके लिए संबंधित को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।