{"_id":"686c13d468b1476a2a0ec243","slug":"electricity-workers-will-protest-tomorrow-against-privatization-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-135213-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी कल करेंगे आंदोलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी कल करेंगे आंदोलन
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन

संतकबीरनगर। विद्युत निगमों के निजीकरण के विरोध में सोमवार को बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान बिजली कर्मियों ने नौ जुलाई को व्यापक आंदोलन करने का एलान किया।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्र होकर धरना दिया। अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर धनंजय सिंह ने कहाकि निजीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने से बिजली कर्मियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यदि विद्युत नियामक आयोग पर दबाव डालकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के अवैधानिक दस्तावेज का अनुमोदन कराया गया तो इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। साथ ही नौ जुलाई को व्यापक विरोध- प्रदर्शन किया जाएगा। उम्मीद है कि सरकार ऐसा कदापि नहीं होने देगी।
इस दौरान इंजीनियर मुकेश गुप्ता, दिलीप सिंह, राघवेंद्र सिंह, नारायण चंद्र चौरसिया, रंजन राज, रमेश प्रजापति, अशोक कुमार, आशीष कुमार, सूरज आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्र होकर धरना दिया। अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर धनंजय सिंह ने कहाकि निजीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने से बिजली कर्मियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यदि विद्युत नियामक आयोग पर दबाव डालकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के अवैधानिक दस्तावेज का अनुमोदन कराया गया तो इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। साथ ही नौ जुलाई को व्यापक विरोध- प्रदर्शन किया जाएगा। उम्मीद है कि सरकार ऐसा कदापि नहीं होने देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान इंजीनियर मुकेश गुप्ता, दिलीप सिंह, राघवेंद्र सिंह, नारायण चंद्र चौरसिया, रंजन राज, रमेश प्रजापति, अशोक कुमार, आशीष कुमार, सूरज आदि मौजूद रहे।