{"_id":"6968003683414ccebb0d0a96","slug":"an-fir-has-been-registered-against-two-brothers-and-their-mother-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144423-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: दो सगे भाई और मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: दो सगे भाई और मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धनघटा। महुली थाना क्षेत्र के जयरामपट्टी के महेंद्र नाथ ने गांव के ही दो सगे भाई और उनकी मां खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। महेंद्र नाथ ने तहरीर दी है कि सोमवार दोपहर 12 बजे उनकी पत्नी पुष्पा देवी अपने खेत में सरसों उखाड़ने गई थीं। कुसुम पत्नी प्रेम सागर मेड़ पर तसला रखी थीं। उनके बेटे रंजीत के पैर से तसला गिरकर खेत में चला गया। इसी बात पर कुसुम और उनके लड़के विद्यासागर व नरेंद्र लाठी-डंडा लेकर आए और मारने लगे। रंजीत व पुष्पा देवी बीच बचाव करने आई तो उन्हें भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने कुसुम, विद्यासागर व नरेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। संवाद
जबरन मिट्टी खनन की शिकायत
महुली। खनन माफियाओं की दबंगई को लेकर महुली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी धनघटा को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। महुली थाना क्षेत्र के तरयापार निवासी पीड़ित प्रह्लाद पुत्र राम हरख ने बताया कि उसके नाम से राजस्व ग्राम मझौरा तप्पा तरयापार महुली में भूमिधर दर्ज है। पीड़ित का आरोप है कि एक व्यक्ति जबरन खनन करा रहा है। मना करने पर विपक्षी गाली गलौज और जान-माल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने पांच जनवरी को तहसील दिवस में शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई न होने पर उपजिलाधिकारी को पत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है। संवाद
मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के कम्हरिया करमाखुर्द गांव में मंगलवार 13 जनवरी को दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में इंद्रावती, किसानी और ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी सेमरियावां भिजवाया। संवाद
Trending Videos
जबरन मिट्टी खनन की शिकायत
महुली। खनन माफियाओं की दबंगई को लेकर महुली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी धनघटा को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। महुली थाना क्षेत्र के तरयापार निवासी पीड़ित प्रह्लाद पुत्र राम हरख ने बताया कि उसके नाम से राजस्व ग्राम मझौरा तप्पा तरयापार महुली में भूमिधर दर्ज है। पीड़ित का आरोप है कि एक व्यक्ति जबरन खनन करा रहा है। मना करने पर विपक्षी गाली गलौज और जान-माल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने पांच जनवरी को तहसील दिवस में शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई न होने पर उपजिलाधिकारी को पत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के कम्हरिया करमाखुर्द गांव में मंगलवार 13 जनवरी को दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में इंद्रावती, किसानी और ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी सेमरियावां भिजवाया। संवाद
