{"_id":"6968022e033e97de600c8355","slug":"at-kabirs-tomb-devotees-offered-a-special-dish-of-rice-and-lentils-as-an-act-of-faith-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-144445-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: कबीर की समाधि पर पंथियों ने चढ़ाई आस्था की खिचड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: कबीर की समाधि पर पंथियों ने चढ़ाई आस्था की खिचड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:23 AM IST
विज्ञापन
कबीर चौरा पर खिचड़ी चढ़ाने के बाद पूजा अर्चन करते भक्त-संवाद
विज्ञापन
मगहर। संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में बुधवार को सद्गुरु कबीर की समाधि व मजार पर आए श्रद्धालुओं ने आस्था की खिचड़ी चढ़ाई और मन्नतें मांगीं। दूर-दराज से आए लोगों ने जहां कबीर साहेब को खिचड़ी चढ़ाई वहीं मेले का आनंद उठाया। बृहस्पतिवार को भी खिचड़ी चढ़ाई जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने मेले का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही कबीर का दर्शन किया।
महंत विचार दास ने कहा कि कबीर ने सदैव प्रेम,मानवता और सांप्रदायिक एकता की बात की है। उनकी वाणी को आत्मसात कर जीवन को सुखमय बना सकते हैं। इसके साथ ही उनकी वाणी अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाती है। गुरु बिन ज्ञान अधूरा होता है। सद्गुरु ने सद्मार्ग दिखाने का कार्य किया है।आज के परिवेश में कबीर के वाणी की बहुत महत्ता है। चेयरमैन अनवरी बेगम ने मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को आस्था की खिचड़ी चढ़ाने में कोई भी परेशानी नहीं होने पाएगी। मेले की साफ-सफाई पर नगर प्रशासन लगा हुआ है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के लोग अपना काम बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
इस दौरान महंत विचारदास, पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी, डाॅ. हरिशरण शास्त्री, सेवानिवृत्त शिक्षक रामशंकर यादव, चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल, सभासद अवधेश सिंह, मोहम्मद असअद, अतुल श्रीवास्तव, कृष्णचंद सैनी, संजय दूबे, संत अरविंद शास्त्री, विजय तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
0
कबीर भजन सुनने के साथ ही लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया
मगहर। कबीर की समाधि एवं मजार परिसर में महंत विचारदास की अध्यक्षता में कबीर भजन के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कबीर भक्तों द्वारा चलाये जा रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कबीर भजन की शुरुआत डाॅ. हरिशरण शास्त्री के गाये भजन सद्गुरु हमसे रीझ के कहा एक प्रसंद, बरसा बदल प्रेम का भीज गयो सब अंग ,से की। इसके बाद उन्होंने अपने भजन आवा चली सद्गुरु के द्वार...आदि सुनाया।
इस मौके पर संत केशव दास, मोतवल्ली खादिम हुसैन, रामलखन दास उर्फ लाल बाबा, संत अरविंद शास्त्री,पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी, संत शांति दास, पुजारी संत रामशरण दास, विनोद दास, कल्पनाथ दास, संत रामसेवक दास आदि मौजूद रहे।
0
मेले में लगे झूले की कमान संभाल रहीं महिला बाउंसर
मगहर।सद्गुरु कबीर की निर्वाण स्थली पर परम्परागत खिचड़ी के मेले में सबसे आकर्षण का केंद्र विभिन्न प्रकार के झूले हैं। इसके संचालन में कोई दिक्कत न आने पाए, इसके लिये झूला संचालकों ने महिला बाउंसरों को तैनात किया है।महिला बाउंसर का नेतृत्व करने वाली पूजा ने बताया कि महिला बाउंसरों के रहने से हमारे झूले के संचालन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही बच्चियां,महिलाओं की सुरक्षा भी होती रहेगी।
Trending Videos
महंत विचार दास ने कहा कि कबीर ने सदैव प्रेम,मानवता और सांप्रदायिक एकता की बात की है। उनकी वाणी को आत्मसात कर जीवन को सुखमय बना सकते हैं। इसके साथ ही उनकी वाणी अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाती है। गुरु बिन ज्ञान अधूरा होता है। सद्गुरु ने सद्मार्ग दिखाने का कार्य किया है।आज के परिवेश में कबीर के वाणी की बहुत महत्ता है। चेयरमैन अनवरी बेगम ने मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को आस्था की खिचड़ी चढ़ाने में कोई भी परेशानी नहीं होने पाएगी। मेले की साफ-सफाई पर नगर प्रशासन लगा हुआ है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के लोग अपना काम बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान महंत विचारदास, पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी, डाॅ. हरिशरण शास्त्री, सेवानिवृत्त शिक्षक रामशंकर यादव, चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल, सभासद अवधेश सिंह, मोहम्मद असअद, अतुल श्रीवास्तव, कृष्णचंद सैनी, संजय दूबे, संत अरविंद शास्त्री, विजय तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
0
कबीर भजन सुनने के साथ ही लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया
मगहर। कबीर की समाधि एवं मजार परिसर में महंत विचारदास की अध्यक्षता में कबीर भजन के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कबीर भक्तों द्वारा चलाये जा रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कबीर भजन की शुरुआत डाॅ. हरिशरण शास्त्री के गाये भजन सद्गुरु हमसे रीझ के कहा एक प्रसंद, बरसा बदल प्रेम का भीज गयो सब अंग ,से की। इसके बाद उन्होंने अपने भजन आवा चली सद्गुरु के द्वार...आदि सुनाया।
इस मौके पर संत केशव दास, मोतवल्ली खादिम हुसैन, रामलखन दास उर्फ लाल बाबा, संत अरविंद शास्त्री,पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी, संत शांति दास, पुजारी संत रामशरण दास, विनोद दास, कल्पनाथ दास, संत रामसेवक दास आदि मौजूद रहे।
0
मेले में लगे झूले की कमान संभाल रहीं महिला बाउंसर
मगहर।सद्गुरु कबीर की निर्वाण स्थली पर परम्परागत खिचड़ी के मेले में सबसे आकर्षण का केंद्र विभिन्न प्रकार के झूले हैं। इसके संचालन में कोई दिक्कत न आने पाए, इसके लिये झूला संचालकों ने महिला बाउंसरों को तैनात किया है।महिला बाउंसर का नेतृत्व करने वाली पूजा ने बताया कि महिला बाउंसरों के रहने से हमारे झूले के संचालन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही बच्चियां,महिलाओं की सुरक्षा भी होती रहेगी।

कबीर चौरा पर खिचड़ी चढ़ाने के बाद पूजा अर्चन करते भक्त-संवाद

कबीर चौरा पर खिचड़ी चढ़ाने के बाद पूजा अर्चन करते भक्त-संवाद
