सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Taking a holy dip and performing acts of charity on Makar Sankranti brings immeasurable merit.

Sant Kabir Nagar News: मकर संक्रांति पर स्नान-दान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Thu, 15 Jan 2026 02:17 AM IST
विज्ञापन
Taking a holy dip and performing acts of charity on Makar Sankranti brings immeasurable merit.
विज्ञापन
-आचार्यो ने बताया मकर संक्रांति का महत्व
Trending Videos

धनघटा। मकर संक्रांति का पर्व बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। श्रद्धालु नदियों में आस्था की डुबकी लगाकर दान-पुण्य, जप और पूजा-पाठ कर पुण्य के भागी बनते हैं। राम जानकी मंदिर भरदौलिया (गोविंदगंज बाजार) में आचार्य पंडित कृपा शंकर पांडेय ने मकर संक्रांति का महत्व बताया। कहा कि मकर संक्रांति पर स्नान-दान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
आचार्य ने कहा कि ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश को संक्रांति कहा जाता है। सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने का मकर संक्रांति कहते हैं। इसी दिन से सूर्य की गति दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाती है। साथ ही दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं। पंडित महेश मिश्र, आचार्य पंडित वशिष्ठ मुनि चतुर्वेदी ने बताया कि गणेश आपा पंचांग के अनुसार 14 जनवरी 2026 बुधवार को दोपहर तीन बजे सूर्य की राशि बदल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

महावीर व ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, बुधवार 14 जनवरी की रात नौ बजकर 29 मिनट पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। हालांकि, इसका पुण्यकाल 15 जनवरी को सूर्योदय से सूर्यास्त तक रहेगा। इसी कारण 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाना धर्मसम्मत और फलदायी है। गणेश आपा के अनुसार 14 जनवरी को दोपहर तीन बजे संक्रांति बदलने से पुण्य कार्य सूर्यास्त तक माना गया है। लेकिन, इसी दिन बुधवार को षटतिला एकादशी होने के कारण चावल दान व खिचड़ी खाना दोनों शास्त्र सम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 2026 को ही मकर संक्रांति मनाई जाएगी। मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालु विभिन्न नदियों तालाबों में स्नान करके पुण्य अर्जित करेंगे। बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालु बुधवार को ही पहुंचने शुरू कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed