{"_id":"69419d41dbb9c6c10b0bbc3c","slug":"111-lost-mobile-phones-worth-25-lakh-rupees-were-recovered-and-returned-to-their-owners-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-160484-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: 25 लाख कीमत के गुम 111 मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों को लौटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: 25 लाख कीमत के गुम 111 मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों को लौटाए
विज्ञापन
पुलिस लाइन में एसपी के हाथों गुम मोबाइल पाकर खिल उठे मोबाइल स्वामियों के चेहरे। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। पुलिस ने 25 लाख रुपये कीमत के गुम हुए 111 मोबाइल खोज उनके मालिकों को लौटाए हैं। गुम मोबाइल दोबारा से पाकर उनके चेहरे खिल उठे। कई मोबाइल धारकों को अपने मोबाइल फोन के दोबारा से मिल जाने का यकीन नहीं था।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गुम हुए मोबाइल के स्वामियों ने उनके समक्ष व ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से सर्विलांस सेल टीम लगातार गुमशुदा मोबाइल की तलाश में जुटी हुई थी। साथ ही एसओजी टीम भी लगी हुई थी। संयुक्त टीम ने लंबी कवायद के बाद गुम हुए 111 मोबाइल फोन बरामद किए।
इनमें से कई मोबाइल फोन कई साल से गुम थे। एसपी ने बताया कि मंगलवार को मोबाइल के मालिकों को पुलिस लाइन बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। एसपी ने बताया कि गुम हुए मोबाइल के लिए आवेदक की सुविधा के लिए सीईआईआर पोर्टल प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकता है।
इसके लिए पोर्टल लिंक पर जाएं। चोरी व खोए मोबाइल का विकल्प चुनें। मोबाइल का आईएमईआई नंबर, सिम विवरण और शिकायत संख्या दर्ज करें। थाना स्तर से सत्यापन के बाद मोबाइल को ट्रैक करने की कार्रवाई करें। जब मोबाइल बरामद हो जाए तो अनलॉक फाउंड मोबाइल विकल्प से मोबाइल को अनब्लॉक करें।
एसपी ने बताया कि मोबाइल गुम होने के पश्चात साइबर अपराध की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए संबंधित सिम को तुरंत बंद कराकर दोबारा इश्यू कराएं। मोबाइल खरीदते समय उसका आईएमईआई नंबर नोट कर सुरक्षित रखें। यदि मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो तुरंत निकटतम थाना या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें। गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट थाना पुलिस व सीईआईआर पोर्टल दोनों पर दर्ज करें। ताकि ट्रैकिंग शीघ्र आरंभ हो सके।
Trending Videos
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गुम हुए मोबाइल के स्वामियों ने उनके समक्ष व ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से सर्विलांस सेल टीम लगातार गुमशुदा मोबाइल की तलाश में जुटी हुई थी। साथ ही एसओजी टीम भी लगी हुई थी। संयुक्त टीम ने लंबी कवायद के बाद गुम हुए 111 मोबाइल फोन बरामद किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें से कई मोबाइल फोन कई साल से गुम थे। एसपी ने बताया कि मंगलवार को मोबाइल के मालिकों को पुलिस लाइन बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। एसपी ने बताया कि गुम हुए मोबाइल के लिए आवेदक की सुविधा के लिए सीईआईआर पोर्टल प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकता है।
इसके लिए पोर्टल लिंक पर जाएं। चोरी व खोए मोबाइल का विकल्प चुनें। मोबाइल का आईएमईआई नंबर, सिम विवरण और शिकायत संख्या दर्ज करें। थाना स्तर से सत्यापन के बाद मोबाइल को ट्रैक करने की कार्रवाई करें। जब मोबाइल बरामद हो जाए तो अनलॉक फाउंड मोबाइल विकल्प से मोबाइल को अनब्लॉक करें।
एसपी ने बताया कि मोबाइल गुम होने के पश्चात साइबर अपराध की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए संबंधित सिम को तुरंत बंद कराकर दोबारा इश्यू कराएं। मोबाइल खरीदते समय उसका आईएमईआई नंबर नोट कर सुरक्षित रखें। यदि मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो तुरंत निकटतम थाना या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें। गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट थाना पुलिस व सीईआईआर पोर्टल दोनों पर दर्ज करें। ताकि ट्रैकिंग शीघ्र आरंभ हो सके।
