कोहरे के कारण हादसे: शाहजहांपुर में ट्रॉली में घुसी बाइक... युवक की मौत; पीलीभीत में ट्रक से टकराई रोडवेज बस
घने कोहरे के कारण हादसे बढ़ गए हैं। शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र में मंगलवार रात कोहरे के कारण सड़क पर खड़ी ट्रॉली से बाइक टकरा गई, जिससे युवक की मौत हो गई। उधर, पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र में हाईवे पर खड़े ट्रक से कार और रोडवेज बस टकरा गई। इस हादसे में पांच लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
विस्तार
शाहजहांपुर जिले में कोहरे के कारण निगोही थाना क्षेत्र के गांव लधोला के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकराने से युवक की मौत हो गई। लधोला गांव के रहने वाले 30 वर्षीय इतवारी सिंह मंगलवार रात करीब नौ बजे चेना रूरिया गांव से बाइक से घर लौट रहे थे। गांव से पहले ही सड़क के किनारे खड़ी खाली ट्रॉली घने कोहरे के कारण दिखाई नहीं देने के कारण उनकी बाइक उससे टकरा गई।
हादसे में इतवारी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निगोही ले जाया गया। यहां डॉ. नितिन चौधरी ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में में सबसे छोटे थे और अविवाहित थे। वह हेलमेट नहीं पहने हुए थे। उसकी मौत से मां सदावती और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पीलीभीत: हाईवे पर खड़े ट्रक में पहले घुसी कार, बाद में टकराई रोडवेज बस
पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र में सड़क पर खराब खड़े ट्रक से रोडवेज बस पीछे से टकरा गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि चालक और एक सवारी को मामूली चोट आई। अन्य यात्री सुरक्षित हैं। हादसा मंगलवार रात में कोहरे के कारण हुआ।
जानकारी के मुताबिक रात में करीब 12:00 गन्ने से भरा ट्रक पीलीभीत-पूरनपुर रोड पर पिपरिया कॉलोनी मोड़ के पास खराब हो गया था। रात में ही एक कार पीछे से ट्रक में टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोग को चोट लगी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रात करीब दो बजे पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस भी खड़े ट्रक में जा घुसी। बस पूरनपुर की ओर से आ रही थी। बस में चालक, परिचालक व सवारी सहित पांच लोग मौजूद थे। इसमें चालक ब्रह्म पुत्र अंगन लाल निवासी चिन्नोर थाना बरखेड़ा, सवारी आयुष शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी पीलीभीत को मामूली चोटे आई थी। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया।
