हैवानियत की हद: शाहजहांपुर में 15 दिन की बच्ची को नदी किनारे मिट्टी में दबाया, रोने की आवाज सुन लोगों ने बचाया
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से रविवार सुबह ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर लोगों को कलेजा कांप गया। जैतीपुर क्षेत्र में किसी व्यक्ति ने 15 दिन की बच्ची को एक फुट गड्ढे में दबा दिया। वहां बकरी चरा रहे बालक ने रोने की आवाज सुनी तो उसने ग्रामीणों को बताया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है।

विस्तार

रविवार सुबह करीब नौ बजे गौहावर गांव का डबलू बकरी चराने के लिए नदी किनारे गया। वहां उसने रोने की आवाज सुनी। नजदीक जाकर देखा तो खून से सना हाथ मिट्टी से बाहर निकला था। उसके शोर मचाने पर आसपास जानवर चरा रहे लोग आ गए।
मिट्टी से सनी हुई थी मासूम
सूचना पर जैतीपुर पुलिस ने मिट्टी हटाई तो वहां एक बच्ची दबी हुई थी जो रो रही थी। पुलिस ने उसे डबलू की मां नीरज की गोद में दे दिया। नीरज ने मासूम के शरीर की मिट्टी को साफ किया। इसके बाद उसे सीएचसी भेजा गया। वहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, मासूम को जमीन में दफनाने वाले ने सांस लेने के लिए थोड़ी सी जगह छोड़ी थी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के अनुसार, मासूम की हालत गंभीर बनी है। उसे ऑक्सीजन दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- UP: 'मुझे निशाना बना चलाईं गोलियां, पिलर के पीछे...', अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता ने एफआईआर में क्या लिखवाया
संबंधित वीडियो