{"_id":"69419d97f81f2bb375016693","slug":"a-broken-wire-on-the-33-kva-power-line-caused-a-ten-hour-power-outage-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-160557-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: 33 केवीए लाइन का तार टूटने से दस घंटे गुल रही बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: 33 केवीए लाइन का तार टूटने से दस घंटे गुल रही बिजली
विज्ञापन
विज्ञापन
कलान। 33 केवीए लाइन के सोमवार की रात तार टूटने से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। दस घंटे बिजली नदारद रहने से लोगों को दुश्वारियों से दो-चार होना पड़ा। उनकी नित्य दिनचर्या भी पटरी से उतर गई।
कस्बे में स्थित उपकेंद्र पर लगभग 62 गांवों के दस हजार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति दी जाती है। सोमवार की रात करीब 11 बजे 33 केवीए लाइन के तार टूट गए। इसके चलते लोग पूरी रात अंधेरे में परेशान रहे।
सर्दी में हीटर और ब्लोअर भी नहीं चल सके। लगातार चलने से इंवर्टर भी डाउन हो गए। सुबह मोटर व सबमर्सिबल नहीं चलने से लोगों के घरों की पानी की टंकी खाली रह गईं। उनकी दिनचर्या भी गड़बड़ा गई। लोगों के मोबाइल फोन तक डिस्चार्ज हो गए।
उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर जाकर सूचना दी। जेई विकास कुमार के नेतृत्व में टीम ने दस घंटे के बाद बिजली की आपूर्ति को बहाल किया। जेई ने बताया कि तार जुड़वाकर आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है। इसी तरह मिर्जापुर में भी फॉल्ट आने से बिजली गायब रही।
--
आज बंद रहेगा ककरा उपकेंद्र
ककरा उपकेंद्र पर बुधवार को 11 केवीए की जर्जर वीसीबी पैनल बदलने का कार्य होगा। इसके चलते सुबह दस से रात दस बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई अवध बिहारी ने बताया कि उपभोक्ता सब्र बनाए रखें। कार्य होने से लोगों को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी।
Trending Videos
कस्बे में स्थित उपकेंद्र पर लगभग 62 गांवों के दस हजार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति दी जाती है। सोमवार की रात करीब 11 बजे 33 केवीए लाइन के तार टूट गए। इसके चलते लोग पूरी रात अंधेरे में परेशान रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्दी में हीटर और ब्लोअर भी नहीं चल सके। लगातार चलने से इंवर्टर भी डाउन हो गए। सुबह मोटर व सबमर्सिबल नहीं चलने से लोगों के घरों की पानी की टंकी खाली रह गईं। उनकी दिनचर्या भी गड़बड़ा गई। लोगों के मोबाइल फोन तक डिस्चार्ज हो गए।
उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर जाकर सूचना दी। जेई विकास कुमार के नेतृत्व में टीम ने दस घंटे के बाद बिजली की आपूर्ति को बहाल किया। जेई ने बताया कि तार जुड़वाकर आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है। इसी तरह मिर्जापुर में भी फॉल्ट आने से बिजली गायब रही।
आज बंद रहेगा ककरा उपकेंद्र
ककरा उपकेंद्र पर बुधवार को 11 केवीए की जर्जर वीसीबी पैनल बदलने का कार्य होगा। इसके चलते सुबह दस से रात दस बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई अवध बिहारी ने बताया कि उपभोक्ता सब्र बनाए रखें। कार्य होने से लोगों को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी।
