{"_id":"6973bc09e0be210a34026a61","slug":"a-child-died-in-suspicious-circumstances-due-to-electrocution-in-gadhiya-rangeen-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-163746-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: गढि़या रंगीन में बालक की संदिग्ध परिस्थिति में करंट लगने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: गढि़या रंगीन में बालक की संदिग्ध परिस्थिति में करंट लगने से मौत
विज्ञापन
हाईटेंशन लाइन में लटकता विद्युत तार। स्रोत: जागरुक पाठक
विज्ञापन
जैतीपुर (शाहजहांपुर)। गढि़या रंगीन कस्बा निवासी 11 वर्षीय आशीष की शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालात में करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, लकड़ी बीनने के दौरान लटक रहे तार की चपेट में वह आ गया, जबकि पुलिस का कहना है कि जूते में तार बांधकर बेर तोड़ने के दौरान हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से हादसा हुआ।
हादसा शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे का है। आशीष फतेहगंज पूर्वी मार्ग धर्मशाला के पास लकड़ी बीनने के लिए बेर के पेड़ के पास गया था। परिजनों के अनुसार, वहां गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन में किसी ने जूते में पतला तार बांधकर लटका दिया था। लकड़ी बीनने के दौरान लटके तार की चपेट में आए आशीष की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि आशीष के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह चार बहनों व चार भाइयों में सबसे छोटा था। गांव के ही सरकारी विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था। थाना प्रभारी हरकेश सिंह ने बताया हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर गई थी। पता चला है कि बालक पेड़ से बेर तोड़ने के लिए जूते में तार बांधकर फेंक रहा था।
इस दौरान जूता पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फंस गया और बालक की करंट लगने से मौत हो गई। इस संबंध में जेई अजीत कुमार ने बताया कि मामला उनकी संज्ञान में आया है। लोगों ने बताया है कि जूते में तार बांध कर बेर तोड़ने की कोशिश में हादसा हुआ है।
--
विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप
बालक के साथ हुए हादसे से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्राम प्रधान लालू प्रसाद ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पेड़ के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। समय रहते पेड़ की छटाई नहीं की गई। इस कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइन जर्जर है। शिकायत के बाद भी बदली नहीं जा रही है।
Trending Videos
हादसा शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे का है। आशीष फतेहगंज पूर्वी मार्ग धर्मशाला के पास लकड़ी बीनने के लिए बेर के पेड़ के पास गया था। परिजनों के अनुसार, वहां गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन में किसी ने जूते में पतला तार बांधकर लटका दिया था। लकड़ी बीनने के दौरान लटके तार की चपेट में आए आशीष की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि आशीष के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह चार बहनों व चार भाइयों में सबसे छोटा था। गांव के ही सरकारी विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था। थाना प्रभारी हरकेश सिंह ने बताया हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर गई थी। पता चला है कि बालक पेड़ से बेर तोड़ने के लिए जूते में तार बांधकर फेंक रहा था।
इस दौरान जूता पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फंस गया और बालक की करंट लगने से मौत हो गई। इस संबंध में जेई अजीत कुमार ने बताया कि मामला उनकी संज्ञान में आया है। लोगों ने बताया है कि जूते में तार बांध कर बेर तोड़ने की कोशिश में हादसा हुआ है।
विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप
बालक के साथ हुए हादसे से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्राम प्रधान लालू प्रसाद ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पेड़ के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। समय रहते पेड़ की छटाई नहीं की गई। इस कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइन जर्जर है। शिकायत के बाद भी बदली नहीं जा रही है।

हाईटेंशन लाइन में लटकता विद्युत तार। स्रोत: जागरुक पाठक
