{"_id":"6973bf4c21786840000e34ea","slug":"in-the-puwayan-premier-league-banda-finishers-and-raghunathpur-teams-won-their-respective-matches-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-163764-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: पुवायां प्रीमियर लीग में बंडा फिनिशर और रघुनाथपुर की टीमों ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: पुवायां प्रीमियर लीग में बंडा फिनिशर और रघुनाथपुर की टीमों ने जीते मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
पुवायां। पुवायां प्रीमियर लीग में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में बंडा फिनिशर और दूसरे मैच में रघुनाथपुर की टीम विजेता रही।
पहले मैच में बेहटा इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी बंडा फिनिशर की टीम ने 15 ओवर में 159 रन बनाए। अनुज ने 57 और कपिल ने 20 रन बनाए। बेहटा की ओर से स्वंयक और हार्दिक ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी बेहटा इलेवन की टीम केवल 56 रन पर ऑलआउट हो गई। शोभित ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। बंडा फिनिशर के बीरबल ने चार और रामनरेश ने तीन विकेट लिए। अनुज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में रघुनाथपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
रघुनाथपुर की टीम ने सात विकेट पर 118 रन बनाए। आदित्य ने 35 और रोशन ने 29 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी स्पार्टा इलेवन की टीम 101 रन ही बना सकी। स्पार्टा इलेवन की ओर से चंचल ने 36 रन की पारी खेली। रघुनाथपुर के बादल ने तीन विकेट लिए। आदित्य को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दोनों मैचों में अंपायरिंग हर्षित सिंह और गौरव मिश्रा ने की। स्कोरिंग सौरभ और कमेंट्री आशीष गुप्ता ने की।
Trending Videos
पहले मैच में बेहटा इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी बंडा फिनिशर की टीम ने 15 ओवर में 159 रन बनाए। अनुज ने 57 और कपिल ने 20 रन बनाए। बेहटा की ओर से स्वंयक और हार्दिक ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी बेहटा इलेवन की टीम केवल 56 रन पर ऑलआउट हो गई। शोभित ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। बंडा फिनिशर के बीरबल ने चार और रामनरेश ने तीन विकेट लिए। अनुज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में रघुनाथपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रघुनाथपुर की टीम ने सात विकेट पर 118 रन बनाए। आदित्य ने 35 और रोशन ने 29 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी स्पार्टा इलेवन की टीम 101 रन ही बना सकी। स्पार्टा इलेवन की ओर से चंचल ने 36 रन की पारी खेली। रघुनाथपुर के बादल ने तीन विकेट लिए। आदित्य को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दोनों मैचों में अंपायरिंग हर्षित सिंह और गौरव मिश्रा ने की। स्कोरिंग सौरभ और कमेंट्री आशीष गुप्ता ने की।
