{"_id":"6973bf6ad5d29646580d7328","slug":"667-lakh-books-were-sent-for-council-schools-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-163747-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: परिषदीय स्कूलों के लिए 6.67 लाख किताबें भेजीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: परिषदीय स्कूलों के लिए 6.67 लाख किताबें भेजीं
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहजहांपुर। गत वर्ष की तरह परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को किताबों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें समय से किताबें मिल जाएंगी। परिषद ने छह लाख 67 हजार किताबें भेज दी हैं। इन्हें लालपुर स्थित बीआरसी गोदाम में रखवाया गया है। पुस्तकों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जिले के 2716 परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए किताबों की पहली खेप गोदाम में पहुंच गई। ट्रकों से आई पुस्तकों को गोदाम में रखवा दिया गया है। कक्षा एक से चार तक की दो लाख एक हजार 841 व पांच से आठ तक चार लाख 65 हजार 343 पुस्तकों को भेजा गया है। इनके सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
सत्यापन में बीईओ मुख्यालय समेत डीएम से नामित अधिकारी भी रहेगा। सत्यापन के बाद ही किताबों को बीआरसी पर भेजा जाएगा, जहां से उनकी आपूर्ति स्कूलों में जाएगी। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि पुस्तकें प्राप्त हो गईं है। पुस्तकों के सत्यापन के लिए पत्राचार किया गया है। समय से ही किताबें बच्चों को उपलब्ध करा दी जाएंगी।
-- -- -
शिक्षामित्रों को ससुराल के नजदीक आने की चाहत
परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों के तबादले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। शिक्षामित्रों से आवेदन लिए गए हैं। उन्हें मूल विद्यालय या ससुराल के नजदीक आने की सुविधा दी गई। इसके लिए बीईओ स्तर पर आवेदन पत्र देने होंगे। बीएसए कार्यालय में अब तक मिर्जापुर के 40 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। शेष स्कूलाें से भी मांगे गए हैं। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि नियम के अनुसार ही तबादले की प्रक्रिया की जाएगी।
Trending Videos
जिले के 2716 परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए किताबों की पहली खेप गोदाम में पहुंच गई। ट्रकों से आई पुस्तकों को गोदाम में रखवा दिया गया है। कक्षा एक से चार तक की दो लाख एक हजार 841 व पांच से आठ तक चार लाख 65 हजार 343 पुस्तकों को भेजा गया है। इनके सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्यापन में बीईओ मुख्यालय समेत डीएम से नामित अधिकारी भी रहेगा। सत्यापन के बाद ही किताबों को बीआरसी पर भेजा जाएगा, जहां से उनकी आपूर्ति स्कूलों में जाएगी। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि पुस्तकें प्राप्त हो गईं है। पुस्तकों के सत्यापन के लिए पत्राचार किया गया है। समय से ही किताबें बच्चों को उपलब्ध करा दी जाएंगी।
शिक्षामित्रों को ससुराल के नजदीक आने की चाहत
परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों के तबादले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। शिक्षामित्रों से आवेदन लिए गए हैं। उन्हें मूल विद्यालय या ससुराल के नजदीक आने की सुविधा दी गई। इसके लिए बीईओ स्तर पर आवेदन पत्र देने होंगे। बीएसए कार्यालय में अब तक मिर्जापुर के 40 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। शेष स्कूलाें से भी मांगे गए हैं। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि नियम के अनुसार ही तबादले की प्रक्रिया की जाएगी।
