{"_id":"697bbce5177fe90596006dbe","slug":"admissions-under-rte-will-begin-from-february-2nd-a-helpdesk-has-been-set-up-at-the-brc-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-164118-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: दो फरवरी से शुरू होंगे आरटीई के लिए प्रवेश, बीआरसी पर बनाई गई हेल्पडेस्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: दो फरवरी से शुरू होंगे आरटीई के लिए प्रवेश, बीआरसी पर बनाई गई हेल्पडेस्क
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहजहांपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिलाने की तैयारी शुरू हो गई है। आरटीई के पहले चरण में दो फरवरी से आवेदन शुरू होंगे। इसके लिए प्रत्येक बीआरसी पर हेल्पडेस्क बना दी गई है। नगर के प्रमुख स्थानों पर फ्लैक्स भी लगाए जाएंगे।
आरटीई के निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चों को प्रवेश देने का प्रावधान है। इसके तहत पहले चरण में दो फरवरी से आवेदन शुरू होंगे। 18 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्त बच्चों व एचआईवी या कैंसर पीड़ित माता-पिता के बच्चे, निराश्रित बेघर या बीपीएल वर्ग के बच्चे को सक्षम अधिकारी से जारी प्रमाणपत्र के आधार पर आवेदन करना होगा।
बच्चों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से बीआरसी पर हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। बीएसए कार्यालय समेत प्रत्येक ब्लॉक की बीआरसी पर आरटीई के नोडल नियुक्त कर फोन नंबर जारी किए गए हैं। प्रचार-प्रसार के लिए कचहरी, चौक कोतवाली समेत चार जगहों पर बड़े फ्लैक्स लगाए जाएंगे, जिसमें आरटीई की प्रमुख जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा छोटे फ्लैक्स भी विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे, जिससे ज्यादा बच्चे लाभ ले सकें।
बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि परिषद के निर्देश के अनुसार तीन चरणों में आरटीई में आवेदन होंगे। इसके लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है।
--
इन तिथियाें में होंगे आवेदन
आवेदन की तिथियां लाॅटरी निकालने की तिथि स्कूल आवंटन की सूची जारी करने की तिथि
प्रथम चरण-दो से 16 फरवरी 18 फरवरी 20 फरवरी
द्वितीय चरण-21 फरवरी से सात मार्च 09 मार्च 11 मार्च
तृतीय चरण -12 से 25 मार्च 27 मार्च 29 मार्च
Trending Videos
आरटीई के निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चों को प्रवेश देने का प्रावधान है। इसके तहत पहले चरण में दो फरवरी से आवेदन शुरू होंगे। 18 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्त बच्चों व एचआईवी या कैंसर पीड़ित माता-पिता के बच्चे, निराश्रित बेघर या बीपीएल वर्ग के बच्चे को सक्षम अधिकारी से जारी प्रमाणपत्र के आधार पर आवेदन करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से बीआरसी पर हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। बीएसए कार्यालय समेत प्रत्येक ब्लॉक की बीआरसी पर आरटीई के नोडल नियुक्त कर फोन नंबर जारी किए गए हैं। प्रचार-प्रसार के लिए कचहरी, चौक कोतवाली समेत चार जगहों पर बड़े फ्लैक्स लगाए जाएंगे, जिसमें आरटीई की प्रमुख जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा छोटे फ्लैक्स भी विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे, जिससे ज्यादा बच्चे लाभ ले सकें।
बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि परिषद के निर्देश के अनुसार तीन चरणों में आरटीई में आवेदन होंगे। इसके लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है।
इन तिथियाें में होंगे आवेदन
आवेदन की तिथियां लाॅटरी निकालने की तिथि स्कूल आवंटन की सूची जारी करने की तिथि
प्रथम चरण-दो से 16 फरवरी 18 फरवरी 20 फरवरी
द्वितीय चरण-21 फरवरी से सात मार्च 09 मार्च 11 मार्च
तृतीय चरण -12 से 25 मार्च 27 मार्च 29 मार्च
