शाहजहांपुर। स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय स्तर पर स्वदेशी संकल्प यात्रा का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
बरेली मोड़ स्थित विवेकानंद विद्यापीठ में यात्रा प्रभारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि विवेकानंद जयंती पर लखनऊ से यात्रा प्रारंभ हुई। स्वदेशी संकल्प यात्रा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के 40 जिलों में लगभग तीन हजार किलोमीटर की यात्रा करेगी। भाजपा बृज क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा अनावा ने कहा कि मंच अपनी स्थापना वर्ष से ही पूरे राष्ट्र में स्वदेशी का वातावरण बनाने के लिए प्रयासरत है।
इससे पहले गर्रा फाटक पंचमुखी हनुमान मंदिर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यात्रा प्रभारी का माल्यार्पण किया। बेरी चौकी चैराहा पर हिंदू जागरण मंच के महामंत्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस बीच स्वदेशी वस्तुएं प्रयोग करने के लिए नारे भी लगाए गए। पश्चिमी यूपी के क्षेत्र संयोजक डॉ. अमितेश अमित ने अतिथियों का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर राखी जौहरी, देशराज, एचएस नेगी, ममता पाठक, राजीव सैनी, गोपाल, अवधेश, देवेश त्रिपाठी मौजूद रहे। संवाद