{"_id":"697c704f206e306e7b0aafcb","slug":"shahjahanpur-case-mad-aunt-kills-husband-for-nephew-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur Case: भांजे के लिए पागल मामी...कर दी पति की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur Case: भांजे के लिए पागल मामी...कर दी पति की हत्या
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 30 Jan 2026 02:18 PM IST
Link Copied
बलराम की हत्या के बाद हिरासत में ली गई पत्नी पूजा ने पूछताछ में पुलिस को रात में हुई वारदात की जानकारी दी। पूजा के अनुसार उसने पति के पैर दबोचे और आदेश ने पति का चाकू से गला रेत दिया था। उसके दो साथियों ने हाथ पकड़े थे।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पूजा पुलिस को लगातार गुमराह करती रही और बार-बार बयान बदलती रही। पति की हत्या में फंसने के बाद वह अपने को बचाने के लिए पूरा आरोप आदेश पर मढ़ती रही। पूजा ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी 10 वर्ष पहले बलराम से हुई थी, पति के भांजे आदेश से उसका प्रेेम प्रसंग एक साल पहले शुरू हुआ। इस दौरान आदेश ने कई बार पूजा से कहा कि वह मामा की हत्या कर देगा, इसके बाद वह आराम से उसके साथ रह सकती है। पूजा के अनुसार उसने हर बार आदेश को हत्या करने से मना किया।
पूजा के अनुसार उनकी बड़ी पुत्री रात में गांव में कथा सुनने गई थी। इस कारण उसने दरवाजा खुला छोड़ दिया, सोचा था कि पुत्री आकर दरवाजा बंद कर देगी। घर के बरामदे में बलराम चारपाई पर और वह पास में ही पुआल पर सोई थी। आदेश दो अन्य लोगों के साथ रात 12 बजे आया और दरवाजा खुला होने के कारण घर में घुस आया।
पूजा के अनुसार आदेश अपने मामा की हर हाल में हत्या करना चाहता था। मजबूरन उसे भी साथ देना पड़ा। उसने पति के पैर दबोचे और दो अन्य लोगों ने हाथ पकड़ लिए। इसके बाद आदेश ने चाकू से पति का गला रेत दिया। इसके बाद आदेश और उसके साथी मौके से चले गए। पूजा के अनुसार आदेश के घर में घुसने के समय पति बलराम जाग रहा था और रजाई सिर पर ओढ़कर मोबाइल चला रहा था।
पूजा ने पुलिस को बताया कि पति की हत्या के बाद उसे गहरा पछतावा हुआ। पूरी रात वह पति के शव के पास बैठी पछतावा करती रही। रात होने के कारण उसने किसी को पति की हत्या की जानकारी नहीं दी और खुद को फंसने से बचाने की बात सोचती रही। सुबह देवर राजू के आने पर उसने पति की हत्या की बात कहते हुए रोना शुरू कर दिया।
आदेश मजदूरी पर पुताई का काम करता है। वह फर्नीचर की एक दुकान पर भी पुताई करने जाता था। आदेश के पिता के पास केवल दो बीघा जमीन है। गांव में आदेश का कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ, उसकी साफ-सुथरी छवि रही। पुलिस के पहुंचने पर लोगों को जानकारी हुई कि आदेश ने मामा की हत्या कर दी है तो सभी हैरत में पड़ गए।
आदेश के गांव सलेमपुर डर्रा के एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि आदेश की मामी एक बार गांव आई थी। इस दौरान उसके आदेश से अवैध संबंध हो गए थे। इसके बाद पूजा आदेश के साथ रहने की जिद करने लगी। लोगों ने उसे बमुश्किल घर भेजा।
इसके बाद आदेश उसे फिर ले आया, तब भी लोगों ने पंचायत कर पूजा को घर भेज दिया। तीसरी बार आदेश के साथ आने पर पुलिस आकर पूजा को ले गई। पूजा ने पुलिस को बताया है कि वह एक बार आदेश से गर्भवती भी हो चुकी है, लेकिन गर्भपात करा दिया था। तीन बार भांजे के साथ जाने के बाद भी बलराम पूजा को साथ रखने के लिए तैयार हो गया था।
बलराम ओपन जिम में इंटरलॉकिंग बिछाने का काम करता था। इसी से उसके परिवार की जीविका चलती थी। पुलिस ने सीतापुर के रहने वाले ओपन जिम लगाने वाली कंपनी के एक कर्मचारी को भी हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।