{"_id":"690272e474ff2036010bbf10","slug":"allegations-of-privacy-violation-by-surveying-houses-with-drones-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-156309-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: मकानों का ड्रोन से सर्वे कर निजता के हनन का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: मकानों का ड्रोन से सर्वे कर निजता के हनन का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
भावलखेड़ा। आवास एवं विकास परिषद की हरदोई मार्ग पर भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना संख्या चार में अवैध कब्जों का मंगलवार को ड्रोन से सर्वे कराने की कार्रवाई से क्षेत्र के लोग खासे खफा हैं। उन्होंने आवास विकास परिषद की इस कार्रवाई को निजता का उल्लंघन बताते हुए डीएम से शिकायत करने का निर्णय किया है।
परिषद की योजना संख्या चार के लिए आरक्षित भूमि पर मकान बनाकर रहने वाले लोगों का कहना है कि यह योजना शासन से वर्ष 2008 में बाधित हो चुकी है। इसके बाद तमाम लोगों ने जमीन के मूल मालिकों से जमीनें खरीदकर अपने पक्ष में बैनामे कराए। उप निबंधक कार्यालय में कराए गए भूमि पंजीयन प्रपत्रों के आधार पर नगर निगम में दाखिल खारिज तक हो चुके हैं।
इसके बावजूद विभागीय अधिकारी यहां आकर लोगों को धमकाते हैं और ड्रोन से सर्वे कर निजता का हनन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आवास विकास परिषद विगत दो दशक से अधिक समय तक भूमि अधिगृहीत नहीं कर सकी और इसीलिए योजना काल बाधित कर दी गई। अब इस भूमि का अधिगृहण भी नहीं किया जा सकता है।
परिषद के सहायक अभियंता हेमंत राज के अनुसार, योजना संख्या चार की जमीनों के आवास एवं विकास परिषद के पास सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं। उच्चाधिकारियों से आदेश मिलने के तत्काल बाद अवैध कब्जे हटवाकर अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी।
परिषद की योजना संख्या चार के लिए आरक्षित भूमि पर मकान बनाकर रहने वाले लोगों का कहना है कि यह योजना शासन से वर्ष 2008 में बाधित हो चुकी है। इसके बाद तमाम लोगों ने जमीन के मूल मालिकों से जमीनें खरीदकर अपने पक्ष में बैनामे कराए। उप निबंधक कार्यालय में कराए गए भूमि पंजीयन प्रपत्रों के आधार पर नगर निगम में दाखिल खारिज तक हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बावजूद विभागीय अधिकारी यहां आकर लोगों को धमकाते हैं और ड्रोन से सर्वे कर निजता का हनन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आवास विकास परिषद विगत दो दशक से अधिक समय तक भूमि अधिगृहीत नहीं कर सकी और इसीलिए योजना काल बाधित कर दी गई। अब इस भूमि का अधिगृहण भी नहीं किया जा सकता है।
परिषद के सहायक अभियंता हेमंत राज के अनुसार, योजना संख्या चार की जमीनों के आवास एवं विकास परिषद के पास सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं। उच्चाधिकारियों से आदेश मिलने के तत्काल बाद अवैध कब्जे हटवाकर अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी।