शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के विज्ञान संकाय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंजीनियर रचित कुमार ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विभिन्न प्रकारों एवं पहलुओं से परिचित कराया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2030 तक वैश्विक एआई बाजार के 1.8 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के सदुपयोग पर ध्यान देना चाहिए। इसका दुरुपयोग हमारे कौशल के हृास का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि भले ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता भविष्य में अनेक रोजगारों को प्रतिस्थापित कर दे, किंतु इसकी सहायता से नए कौशल एवं रोजगारों का सृजन भी होगा।
इस मौके पर भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ.शिशिर शुक्ला, डॉ.संदीप अवस्थी, राजनंदन सिंह राजपूत, हर्ष पाराशरी, रजत कुमार सिंह, उमेश सिंह, अनामिका शुक्ला आदि मौजूद रहे।