{"_id":"63a20d5315322e57721cd677","slug":"bike-rider-dies-after-being-hit-by-rajyarani-express-shahjahanpur-news-bly507576925","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: ट्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से कर रहा था लाइन पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: ट्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से कर रहा था लाइन पार
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 21 Dec 2022 07:00 AM IST
विज्ञापन
सार
शाम करीब आठ बजे रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया गांव के पास रेलवे फाटक के नीचे से युवक बाइक निकाल रहा था। वह जैसे ही बंद फाटक को पार कर रेलवे ट्रैक पर आया। तभी लखनऊ दिशा की ओर से आई तेज रफ्तार राज्यरानी एक्सप्रेस ने चपेट में ले लिया।

रोजा में अटसलिया रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुई बाइक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर। लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां के गांव सुखवता निवासी सचिन (24) की राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अटसलिया रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से बाइक निकालकर लाइन पार कर रहा था। इस बीच करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही।

रेती रोड स्थित नर्सिग होम में भर्ती रिश्तेदार को खाना देने के लिए सचिन बाइक से आया था। उसके साथ में दोस्त प्रशांत भी था। शाम करीब आठ बजे रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया गांव के पास रेलवे फाटक के नीचे से बाइक निकाल रहा था। वह जैसे ही बंद फाटक को पार कर रेलवे ट्रैक पर आया। तभी लखनऊ दिशा की ओर से आई तेज रफ्तार राज्यरानी एक्सप्रेस ने चपेट में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर के बाद उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सचिन की मौत के बाद दोस्त प्रशांत बदहवास हो गया। हादसे के बाद चालक ने ट्रेन को रोका। सूचना पर आरपीएफ और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। करीब 30 मिनट के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।