{"_id":"696fceb6e62aa35958095ae6","slug":"bsa-is-not-ready-to-cancel-the-adjustment-list-teachers-are-sitting-on-a-relay-hunger-strike-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-163515-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: समायोजन की सूची निरस्त करने के लिए तैयार नहीं बीएसए... क्रमिक अनशन पर बैठे शिक्षक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: समायोजन की सूची निरस्त करने के लिए तैयार नहीं बीएसए... क्रमिक अनशन पर बैठे शिक्षक
विज्ञापन
जीआईसी खेल मैदान में क्रमिक अनशन पर बैठे संघर्ष समिति के पदाधिकारी। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। समायोजन में अनियमितता के विरोध में मंगलवार से शुरू हुए क्रमिक अनशन के बाद बैकफुट पर आईं बीएसए ने वार्ता के लिए शिक्षक संगठनों को आमंत्रित किया। कुछ तबादलों को निरस्त करने के प्रस्ताव पर शिक्षक मुखर हो गए। पूरी सूची निरस्त करने के लिए तैयार नहीं होने पर बातचीत सफल नहीं हो सकी। नाराज शिक्षक रात में भी अनशन पर डटे रहे।
जिले के 271 शिक्षकाें के तबादलों के विरोध में बीएसए कार्यालय के गेट पर धरना देने वाले संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियाें ने मंगलवार को जीआईसी खेल मैदान पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। पहले दिन भावलखेड़ा, सिंधौली, कांट और जैतीपुर के शिक्षकों ने सहभागिता की।
शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर तालाबंदी करने की घोषणा कर दी। सूचना मिलने पर बीएसए दिव्या गुप्ता ने बीईओ मुख्यालय सुरेंद्र मौर्या और नगर शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सिंह को डैमेज कंट्रोल करने के लिए भेजा। उनके संदेशवाहकों की बात मानने से इन्कार करते हुए शिक्षकों ने उन्हें लौटा दिया।
शाम करीब चार बजे बीएसए ने स्वयं कॉल कर वार्ता के लिए बुलाया। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी बीएसए कार्यालय पहुंचे। शिक्षकों ने पूरी समायोजन प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की। आरोप लगाया कि समायोजन न्यायालय के आदेशों, शासनादेशों व विभागीय निर्देशों की अवहेलना है।
बीएसए ने कुछ शिक्षकों के तबादले निरस्त करने की बात रखी। जिसे शिक्षक प्रतिनिधिनियों ने मानने से इन्कार कर दिया। उन्होंने न्याय पंचायत स्तर से पारदर्शी ढंग से समायोजन प्रक्रिया पुनः प्रारंभ कराने, वरिष्ठता सूची व विद्यालयों की सूची सार्वजनिक किए जाने की भी मांग की।
इसके बाद रात में यूटा अध्यक्ष विनीत गंगवार, अंकुर त्रिपाठी, श्रेयस चंद्र सक्सेना, हिमांशु दीक्षित, उपेंद्र गुप्ता, सुनील सिंह, प्रदीप जायसवाल, कर्मवीर, धन सिंह, अनिरुद्ध शरण वर्मा आदि अनशन पर बैठे रहे।
इस मौके पर शिक्षक नेता मुनीश मिश्रा, देवेश बाजपेई, धर्मेंद्र शर्मा, अनीस अहमद, नफीस खान, सरताज अली, परवेज आलम , रविंद्र पाल प्रजापति, नवेंदु मिश्रा, अश्विनी अवस्थी आदि मौजूद रहे।
--
शिक्षकों को वार्ता के लिए बुलाया था। संगठन के पदाधिकारी पूरी सूची निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। जबकि प्रकरण न्यायालय में हैं। प्रयास है कि बातचीत से हल निकाला जा सके।
- दिव्या गुप्ता, बीएसए
--
शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों के ज्ञापन को बेसिक शिक्षा मंत्री से अवगत कराया है। शिक्षक संगठन के अध्यक्ष की मंत्री से वार्ता भी कराई है। मंत्री ने जांच कराने की बात कही है।
- अरविंद सिंह, विधायक, ददरौल
Trending Videos
जिले के 271 शिक्षकाें के तबादलों के विरोध में बीएसए कार्यालय के गेट पर धरना देने वाले संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियाें ने मंगलवार को जीआईसी खेल मैदान पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। पहले दिन भावलखेड़ा, सिंधौली, कांट और जैतीपुर के शिक्षकों ने सहभागिता की।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर तालाबंदी करने की घोषणा कर दी। सूचना मिलने पर बीएसए दिव्या गुप्ता ने बीईओ मुख्यालय सुरेंद्र मौर्या और नगर शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सिंह को डैमेज कंट्रोल करने के लिए भेजा। उनके संदेशवाहकों की बात मानने से इन्कार करते हुए शिक्षकों ने उन्हें लौटा दिया।
शाम करीब चार बजे बीएसए ने स्वयं कॉल कर वार्ता के लिए बुलाया। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी बीएसए कार्यालय पहुंचे। शिक्षकों ने पूरी समायोजन प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की। आरोप लगाया कि समायोजन न्यायालय के आदेशों, शासनादेशों व विभागीय निर्देशों की अवहेलना है।
बीएसए ने कुछ शिक्षकों के तबादले निरस्त करने की बात रखी। जिसे शिक्षक प्रतिनिधिनियों ने मानने से इन्कार कर दिया। उन्होंने न्याय पंचायत स्तर से पारदर्शी ढंग से समायोजन प्रक्रिया पुनः प्रारंभ कराने, वरिष्ठता सूची व विद्यालयों की सूची सार्वजनिक किए जाने की भी मांग की।
इसके बाद रात में यूटा अध्यक्ष विनीत गंगवार, अंकुर त्रिपाठी, श्रेयस चंद्र सक्सेना, हिमांशु दीक्षित, उपेंद्र गुप्ता, सुनील सिंह, प्रदीप जायसवाल, कर्मवीर, धन सिंह, अनिरुद्ध शरण वर्मा आदि अनशन पर बैठे रहे।
इस मौके पर शिक्षक नेता मुनीश मिश्रा, देवेश बाजपेई, धर्मेंद्र शर्मा, अनीस अहमद, नफीस खान, सरताज अली, परवेज आलम , रविंद्र पाल प्रजापति, नवेंदु मिश्रा, अश्विनी अवस्थी आदि मौजूद रहे।
शिक्षकों को वार्ता के लिए बुलाया था। संगठन के पदाधिकारी पूरी सूची निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। जबकि प्रकरण न्यायालय में हैं। प्रयास है कि बातचीत से हल निकाला जा सके।
- दिव्या गुप्ता, बीएसए
शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों के ज्ञापन को बेसिक शिक्षा मंत्री से अवगत कराया है। शिक्षक संगठन के अध्यक्ष की मंत्री से वार्ता भी कराई है। मंत्री ने जांच कराने की बात कही है।
- अरविंद सिंह, विधायक, ददरौल
