{"_id":"690274a668ac53500b02ae26","slug":"crown-warriors-won-the-match-with-the-batting-of-ahad-and-akarsh-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-156300-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: अहद और आकर्षित की बल्लेबाजी से क्राउन वॉरियर्स ने जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: अहद और आकर्षित की बल्लेबाजी से क्राउन वॉरियर्स ने जीता मैच
विज्ञापन
शाहजहांपुर में जीएफ कॉलेज के मैदान पर शॉट खेलता खिलाड़ी। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
शाहजहांपुर। मयूर स्पोर्टिंग की ओर से जीएफ कॉलेज के मैदान पर शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में क्राउन वॉरियर्स ने शाहजहांपुर वॉरियर्स को 97 रनों से हरा दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अहद अंसारी ने 55 और आकर्षित वर्मा ने 59 रनों की आकर्षक पारियां खेलीं।
टॉस जीतकर शाहजहांपुर वॉरियर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। क्राउन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अहद अंसारी ने पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाए तो आकर्षित वर्मा ने सात चौकों व दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। शाहजहांपुर के सैफ रजा ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहजहांपुर वॉरियर्स की टीम 81 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें सिद्दू ने 17 रनों की पारी खेली। क्राउन वॉरियर्स के गेंदबाज विपिन वर्मा ने तीन विकेट प्राप्त किए। मोहम्मद नईम ने भी दो विकेट हासिल किए। अंपायर फरीद खान व आकाश थे। स्कोरर निशांत रहे। टूर्नामेंट आयोजिक मयूर खन्ना ने बताया कि बृहस्पतिवार को लखीमपुर-11 व फरीद अकादमी के बीच मैच होगा।
--
कल होगी यूनिटी दौड़
शाहजहांपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सुबह आठ बजे से यूनिटी दौड़ होगी। जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया ने बताया कि पुरूष व महिला वर्ग की दौड़ सुभाष चौराहा से प्रारंभ होगी। इसका समापन एसपी कॉलेज पर होगा। विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। संवाद
टॉस जीतकर शाहजहांपुर वॉरियर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। क्राउन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अहद अंसारी ने पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाए तो आकर्षित वर्मा ने सात चौकों व दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। शाहजहांपुर के सैफ रजा ने दो विकेट चटकाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहजहांपुर वॉरियर्स की टीम 81 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें सिद्दू ने 17 रनों की पारी खेली। क्राउन वॉरियर्स के गेंदबाज विपिन वर्मा ने तीन विकेट प्राप्त किए। मोहम्मद नईम ने भी दो विकेट हासिल किए। अंपायर फरीद खान व आकाश थे। स्कोरर निशांत रहे। टूर्नामेंट आयोजिक मयूर खन्ना ने बताया कि बृहस्पतिवार को लखीमपुर-11 व फरीद अकादमी के बीच मैच होगा।
कल होगी यूनिटी दौड़
शाहजहांपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सुबह आठ बजे से यूनिटी दौड़ होगी। जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया ने बताया कि पुरूष व महिला वर्ग की दौड़ सुभाष चौराहा से प्रारंभ होगी। इसका समापन एसपी कॉलेज पर होगा। विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। संवाद