खुटार। गांव खमरिया में मंगलवार रात माता वैष्णो देवी का 17वां जागरण संपन्न हुआ। कई गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूरी रात सुंदर भजनों और झांकियों का आनंद लिया। शर्मा सिस्टर्स बेटू एवं आलिया के भजनाें पर श्रद्धालु झूम उठे।
दुर्गा सेवा समिति की ओर से आयोजित जगराते में मंगलवार शाम पांच से नौ बजे तक कन्या भोज और भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद जगराते का शुभारंभ हुआ। गोला के आरएस म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले कानपुर की शर्मा सिस्टर्स ने मां की हर बात निराली है, सुंदर दरबार है माता रानी तेरा, मेरे घर के सामने मां तेरा मंदिर बन जाए, बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए मां, ऊंचे पहाड़ाें भवन तेरा मां, कभी राम बनके कभी श्याम बनके सहित कई भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। शाहजहांपुर के सुखप्रीत मौर्या ने भी भजन प्रस्तुत किए।
उत्तराखंड से आए कलाकारों ने सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। जगराते के दौरान श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेककर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजन में समिति के सदस्यों के साथ ही क्षेत्र के कई लोगों का सहयोग रहा। सुबह तारा रानी की कथा के साथ जगराते को विश्राम दिया गया। इसके बाद आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।