{"_id":"691c5c13a665d5709e07b8c1","slug":"in-the-doubles-category-sp-and-atul-defeated-the-constables-team-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-158038-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: युगल वर्ग में एसपी व अतुल ने कांस्टेबल की टीम को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: युगल वर्ग में एसपी व अतुल ने कांस्टेबल की टीम को हराया
विज्ञापन
शाहजहांपुर में जीएफ कॉलेज में फाइनल मुकाबला जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ एसपी व अन्य। स्रोत: मीडि
विज्ञापन
जीएफ कॉलेज के बैडमिंटन हॉल में हुआ टूर्नामेंट, आठ टीमों के मध्य कराए गए मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। पुलिस बैडमिंटन क्लब की ओर से जीएफ कॉलेज के बैडमिंटन हाॅल में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कॉलेज व पुलिस क्लब के खिलाड़ियों की टीमें बनाकर मैच कराए गए। फाइनल मुकाबले में एसपी व कोच अतुल की टीम ने बाजी मारी।
सोमवार की शाम हुए टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने बैडमिंटन में दम दिखाया। कई राउंड के मैच के बाद फाइनल मुकाबले में एसपी राजेश द्विवेदी व कोच अतुल की टीम पहुंची। युगल वर्ग के मुकाबले में राजेश द्विवेदी व अतुल की टीम ने कांस्टेबल संतोष व राहुल की टीम को 21-16 व 21-15 के अंतर से हराकर बाजी मारी।
इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ एसपी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम में क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर फैयाज अहमद, प्रतिसार निरीक्षक संतोष सिंह, प्रोफेसर सैयद अनीस अहमद, प्रोफेसर सैयद अली, प्रोफेसर मोहम्मद सलीम खां, प्रोफेसर कामरान हुसैन, साजिद खान आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। पुलिस बैडमिंटन क्लब की ओर से जीएफ कॉलेज के बैडमिंटन हाॅल में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कॉलेज व पुलिस क्लब के खिलाड़ियों की टीमें बनाकर मैच कराए गए। फाइनल मुकाबले में एसपी व कोच अतुल की टीम ने बाजी मारी।
सोमवार की शाम हुए टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने बैडमिंटन में दम दिखाया। कई राउंड के मैच के बाद फाइनल मुकाबले में एसपी राजेश द्विवेदी व कोच अतुल की टीम पहुंची। युगल वर्ग के मुकाबले में राजेश द्विवेदी व अतुल की टीम ने कांस्टेबल संतोष व राहुल की टीम को 21-16 व 21-15 के अंतर से हराकर बाजी मारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ एसपी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम में क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर फैयाज अहमद, प्रतिसार निरीक्षक संतोष सिंह, प्रोफेसर सैयद अनीस अहमद, प्रोफेसर सैयद अली, प्रोफेसर मोहम्मद सलीम खां, प्रोफेसर कामरान हुसैन, साजिद खान आदि मौजूद रहे।