{"_id":"691c5f76a8232d4a6f0e8e75","slug":"lakhimpur-youth-dies-under-suspicious-circumstances-in-khutar-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-158025-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: लखीमपुर के युवक की खुटार में संदिग्ध हालात में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: लखीमपुर के युवक की खुटार में संदिग्ध हालात में मौत
विज्ञापन
लखीमपुर के गांव खैरताली के उत्तम कुमार का फाइल फोटो। स्रोत परिजन
विज्ञापन
कस्बे के पास मिला खैरताली के उत्तम कुमार का शव
संवाद न्यूज एजेंसी
खुटार (शाहजहांपुर)। बाइपास गोला रोड पर लखीमपुर के थाना मैलानी के गांव खैरताली निवासी उत्तम कुमार (36) का शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मंगलवार सुबह लोग खुटार से गोला बाइपास रोड पर बाबा गुलरहानाथ मंदिर की ओर गए तो वहां रामआसरे मिश्रा के प्लाॅट में एक युवक का शव पड़ा देखा। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत मौके पर पहुंचे और लोगों से युवक के बारे में जानकारी ली। कपड़ों की तलाशी लेने पर आधार कार्ड मिला, जिसमें उत्तम कुमार पुत्र मेवालाल नाम और गांव का पता लिखा था।
मैलानी पुलिस के माध्यम से उत्तम कुमार के घर सूचना दी गई तो पिता मेवालाल और भाई राम सिंह खुटार पहुंचे और शव की शिनाख्त की। राम सिंह ने बताया कि उत्तम कुमार 13 नवंबर को मजदूरी के लिए अंबाला जाने की बात कहकर घर से निकला था। उत्तम ने परिजनों को बताया था कि वह खुटार के एक युवक के साथ मजदूरी करने जाएंगा।
उत्तम की पत्नी 12 वर्ष पहले कहीं चली गई थीं। पुत्र संध्या और पुत्र आशीष उत्तम के साथ रहते हैं। इस समय आशीष काम करने के लिए गुरुग्राम गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया है कि उत्तम की मौत ठंड के कारण होने की आशंका है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
खुटार (शाहजहांपुर)। बाइपास गोला रोड पर लखीमपुर के थाना मैलानी के गांव खैरताली निवासी उत्तम कुमार (36) का शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मंगलवार सुबह लोग खुटार से गोला बाइपास रोड पर बाबा गुलरहानाथ मंदिर की ओर गए तो वहां रामआसरे मिश्रा के प्लाॅट में एक युवक का शव पड़ा देखा। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत मौके पर पहुंचे और लोगों से युवक के बारे में जानकारी ली। कपड़ों की तलाशी लेने पर आधार कार्ड मिला, जिसमें उत्तम कुमार पुत्र मेवालाल नाम और गांव का पता लिखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैलानी पुलिस के माध्यम से उत्तम कुमार के घर सूचना दी गई तो पिता मेवालाल और भाई राम सिंह खुटार पहुंचे और शव की शिनाख्त की। राम सिंह ने बताया कि उत्तम कुमार 13 नवंबर को मजदूरी के लिए अंबाला जाने की बात कहकर घर से निकला था। उत्तम ने परिजनों को बताया था कि वह खुटार के एक युवक के साथ मजदूरी करने जाएंगा।
उत्तम की पत्नी 12 वर्ष पहले कहीं चली गई थीं। पुत्र संध्या और पुत्र आशीष उत्तम के साथ रहते हैं। इस समय आशीष काम करने के लिए गुरुग्राम गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया है कि उत्तम की मौत ठंड के कारण होने की आशंका है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

लखीमपुर के गांव खैरताली के उत्तम कुमार का फाइल फोटो। स्रोत परिजन