{"_id":"6970997ea140a47d9a008052","slug":"man-blackmailed-the-woman-after-befriending-her-on-instagram-in-shahjahanpur-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती... वीडियो कॉल पर बात, गुजरात के युवक ने की ऐसी करतूत, महिला के उड़ गए होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती... वीडियो कॉल पर बात, गुजरात के युवक ने की ऐसी करतूत, महिला के उड़ गए होश
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:46 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर में रहने वाली महिला से गुजरात के युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की। उसे अपनी बातों से फंसाकर फोन नंबर ले लिया और वीडियो कॉल करने लगा। इस दौरान आरोपी ने महिला के आपत्तिजनक फोटो बना लिए। फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepic
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला से वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक फोटो लेने और वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुजरात के रहने वाले भावीन परमार के खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
Trending Videos
पीड़ित महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मार्च 2025 में उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। आरोपी युवक महिला से दोस्त की तरह बातें करने लगा। कुछ दिनों बाद झांसे में लेकर मोबाइल नंबर ले लिया और वीडियो कॉल पर बातें करने लगा। आरोपी ने महिला के प्राइवेट फोटो खींच लिए। इसके बाद उन्हें और पति को ब्लैकमेल करने लगा। इस पर महिला ने अपना इंस्टाग्राम और फेसबुक एकाउंट बंद कर दिया। तब कुछ दिनों के लिए मामला शांत हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- फसल बीमा के नाम पर मजाक: इंश्योरेंस कंपनी ने कमाए 9.5 करोड़, बाबूराम को क्लेम मिला 2.72 रुपये
रिश्तेदार को भेजे आपत्तिजनक फोटो
आरोपी ने 14 जनवरी को महिला के एक रिश्तेदार को आपत्तिजनक वीडियो भेजकर बात कराने को कहा। फोटो वायरल करने की धमकी दी। इससे पूरा परिवार डरा हुआ है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला की तहरीर पर गुजरात के अहमदाबाद निवासी भावीन परमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
