{"_id":"696fce660095d744a5067834","slug":"the-unopposed-election-of-several-candidates-to-the-post-of-chairman-of-the-land-development-bank-is-confirmed-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-163445-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद पर कई प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद पर कई प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय
विज्ञापन
पुवायां में ग्राम्य विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि पद के लिए नामांकन दाखिल करते सर्वेश शर्मा। स
विज्ञापन
शाहजहांपुर। भूमि विकास बैंक की ग्रामीण शाखाओं में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली गई। कई स्थानों पर सत्ता पक्ष के सिर्फ एक प्रत्याशी के नामांकन कराने से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। प्रत्याशियों के समर्थकों ने उनकी जीत की खुशियां मनाईं। हालांकि, इन प्रत्याशियों को निर्वाचन के प्रमाण पत्र 27 जनवरी को दिए जाएंगे।
भूमि विकास बैंक के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी हेतराम गंगवार का दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होना तय हो गया है। निर्वाचन अधिकारी मनीष यादव ने बताया कि चुनाव के लिए केवल हेतराम ने नामांकन कराया है। निगोही में भाजपा समर्थित राजीव वर्मा के अलावा किसी ने नामांकन नहीं कराया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भानू प्रताप सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद अवस्थी, आकाश तिवारी,यश अवस्थी आदि मौजूद रहे। जैतीपुर में भाजपा समर्थित अश्वनी प्रताप सिंह ने एकल नामांकन कराया। कलान में केवल विनोद गुप्ता ने नामांकन कराया। सिंधौली में भाजपा समर्थित सत्यपाल सिंह चौहान ने नामांकन कराया। मीरानपुर कटरा में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अंशुल कुमार गुप्ता के एकल नामांकन के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है।
-- बंडा में नहीं पहुंचे चुनाव अधिकारी, समर्थकों ने दिया धरना
बंडा। भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने देवेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया, लेकिन मंगलवार को न तो वह नामांकन कराने पहुंचे और न ही चुनाव अधिकारी नामित किए गए खाद्य निरीक्षक वहां मौजूद मिले। पूर्वाह्न 11 बजे रिशु कुमार सिंह, शिवसरन सिंह, सूर्यपाल सिंह और महीप सिंह समर्थकों के साथ ब्लॉक सभागार पहुंचे, लेकिन निर्वाचन अधिकारी के नहीं आने पर उन्हाेंने वहीं पर धरना देकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनके समर्थन में भाकियू के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और धरने में शामिल हो गए। अपराह्न तीन बजे के बाद तक समर्थक धरने पर डटे रहे। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने पुवायां से भी पुलिस फोर्स बुला ली। प्रत्याशी और उनके समर्थक निर्वाचन अधिकारी के आने का इंतजार करते रहे लेकिन न तो वह आए और न ही किसी की फोन काॅल रिसीव की। बाद में सभी मायूस होकर लौट गए। एसडीएम चित्रा निर्वाल ने नामांकन को लेकर कोई जानकारी होने से इन्कार किया है। संवाद
--
पुवायां में सर्वेश और खुटार में तरुण का शाखा प्रतिनिधि बनना तय
पुवायां। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लिमिटेड पुवायां में शाखा प्रतिनिधि पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय पूर्व विधायक शकुंतला देवी, ब्लॉक प्रमुख नीलम देवी, अंकुर कुमार, जेपी पांडेय, देवेंद्र अवस्थी, पूरन मिश्रा, राजेश राजपूत आदि मौजूद रहे। खुटार में बैंक के शाखा प्रतिनिधि के रूप में गांव सिल्हुआ निवासी निवर्तमान शाखा प्रतिनिधि तरुण दीक्षित ने एकल नामांकन दाखिल किया। संवाद
Trending Videos
भूमि विकास बैंक के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी हेतराम गंगवार का दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होना तय हो गया है। निर्वाचन अधिकारी मनीष यादव ने बताया कि चुनाव के लिए केवल हेतराम ने नामांकन कराया है। निगोही में भाजपा समर्थित राजीव वर्मा के अलावा किसी ने नामांकन नहीं कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भानू प्रताप सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद अवस्थी, आकाश तिवारी,यश अवस्थी आदि मौजूद रहे। जैतीपुर में भाजपा समर्थित अश्वनी प्रताप सिंह ने एकल नामांकन कराया। कलान में केवल विनोद गुप्ता ने नामांकन कराया। सिंधौली में भाजपा समर्थित सत्यपाल सिंह चौहान ने नामांकन कराया। मीरानपुर कटरा में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अंशुल कुमार गुप्ता के एकल नामांकन के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है।
बंडा। भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने देवेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया, लेकिन मंगलवार को न तो वह नामांकन कराने पहुंचे और न ही चुनाव अधिकारी नामित किए गए खाद्य निरीक्षक वहां मौजूद मिले। पूर्वाह्न 11 बजे रिशु कुमार सिंह, शिवसरन सिंह, सूर्यपाल सिंह और महीप सिंह समर्थकों के साथ ब्लॉक सभागार पहुंचे, लेकिन निर्वाचन अधिकारी के नहीं आने पर उन्हाेंने वहीं पर धरना देकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनके समर्थन में भाकियू के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और धरने में शामिल हो गए। अपराह्न तीन बजे के बाद तक समर्थक धरने पर डटे रहे। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने पुवायां से भी पुलिस फोर्स बुला ली। प्रत्याशी और उनके समर्थक निर्वाचन अधिकारी के आने का इंतजार करते रहे लेकिन न तो वह आए और न ही किसी की फोन काॅल रिसीव की। बाद में सभी मायूस होकर लौट गए। एसडीएम चित्रा निर्वाल ने नामांकन को लेकर कोई जानकारी होने से इन्कार किया है। संवाद
पुवायां में सर्वेश और खुटार में तरुण का शाखा प्रतिनिधि बनना तय
पुवायां। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लिमिटेड पुवायां में शाखा प्रतिनिधि पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय पूर्व विधायक शकुंतला देवी, ब्लॉक प्रमुख नीलम देवी, अंकुर कुमार, जेपी पांडेय, देवेंद्र अवस्थी, पूरन मिश्रा, राजेश राजपूत आदि मौजूद रहे। खुटार में बैंक के शाखा प्रतिनिधि के रूप में गांव सिल्हुआ निवासी निवर्तमान शाखा प्रतिनिधि तरुण दीक्षित ने एकल नामांकन दाखिल किया। संवाद

पुवायां में ग्राम्य विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि पद के लिए नामांकन दाखिल करते सर्वेश शर्मा। स

पुवायां में ग्राम्य विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि पद के लिए नामांकन दाखिल करते सर्वेश शर्मा। स
