सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   patato thrown on highway

Shahjahanpur News: कोल्ड स्टोर से निकालकर हाईवे किनारे फेंक दिया सड़ा आलू

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 04 Jan 2023 07:30 AM IST
विज्ञापन
patato thrown on highway
पुवायां (शाहजहांपुर)। आलू के रेट गिरने के कारण किसानों ने कोल्ड स्टोरों से आलू नहीं उठाया तो स्टोर वालों ने हाईवे किनारे फेंक दिया है। सड़े और अंकुरित आलू के ढेर से रोजाना लोग आलू बीनने पहुंच जाते हैं। कुछ लोग तो आलू को बीन कर बेचने के लिए भी ले जा रहे हैं। सड़ा आलू खाने से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो सकते हैं। इधर, आलू सड़ने से दुर्गंध उठ रही है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

पुवायां तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आलू का उत्पादन होता है। पुवायां और खुटार क्षेत्र में कई कोल्ड स्टोर हैं। तमाम किसान आलू को कोल्ड स्टोर में रखते हैं और महंगा होने पर बिक्री करते हैं। कुछ किसान बीज के लिए आलू का स्टोर करते हैं। इस वर्ष आलू की बाहर से आवक होने के कारण रेट नहीं बढ़ सके। हालत यह हो गई कि किसानों को कोल्ड स्टोर से आलू उठाना घाटे का सौदा लगने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोल्ड स्टोर स्वामियों के स्टोर खाली करने का दबाव बनाने पर किसानों ने आलू उठाने से साफ मना कर दिया। फरवरी में नए आलू का स्टोर होना शुरू हो जाएगा। इस कारण स्टोर खाली करने, साफ-सफाई करने के लिए कुछ कोल्ड स्टोर स्वामियों ने पहले से स्टोर आलू को खुटार-पुवायां हाईवे किनारे फेंक दिया है। इसके सड़ने से दुर्गंध उठ रही है। कुछ लोग श्रमिक लगाकर आलू बीनकर बेचने के लिए भिजवा रहे हैं।
इस कारण फेंका गया आलू
धान की अगेती फसल कटने के बाद से गेहूं की फसल की बुवाई के बीच कुछ समय मिल जाता है। किसान इस का लाभ लेने के लिए आलू की बुवाई कर देते हैं। आमतौर पर आलू की पहली फसल 80 से 90 दिन में आनी चाहिए, लेकिन गेहूं की बुवाई जल्द करने के लिए आलू को 60 दिन में ही खोद दिया गया। नया आलू बाजार में पहुंचा और 50 किलो का बोरा 250 रुपये में बिकने लगा तो पुराने आलू के रेट बेहद गिर गए। इस कारण किसानों ने आलू नहीं उठाया और कोल्ड स्टार स्वामियों ने आलू का ठीक से निस्तारण करने या गड्ढे में दबाने के स्थान पर खर्च बचाने के लिए उसे हाईवे किनारे फेंक दिया।
स्वास्थ्य को हो सकता है बड़ा नुकसान
खुटार के डॉ. प्रदीप शुक्ला के अनुसार खराब आलू खाने से फूड प्वाइजनिंग, एलर्जी हो सकती है। यह जीवन के लिए भी घातक हो सकता है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर, गठिया रोग और डायबिटीज की समस्या बढ़ सकती है। अंकुरित आलू जहरीले हो जाते हैं, इनके सेवन से इंसान की मौत तक हो सकती है। इसके अलावा प्रदूषण भी फैलेगा।
लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कानूनन अपराध
अधिवक्ता सुधीर त्रिवेदी के अनुसार ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाए जिससे नैतिकता का पतन हो अथवा स्वास्थ्य, सुविधा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। भारतीय दंड संहिता के अध्याय 14 के अंतर्गत धारा 268 से लेकर 278 तक में लोक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले अपराधों के बारे में उल्लेख किया गया है।
न खाएं खराब और अंकुरित आलू
खराब आलू को खुले में नहीं डाला जाना चाहिए था। लोगों को खराब और अंकुरित आलू का सेवन नहीं करना चाहिए। यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है। - डॉ. एसके गौतम, सीएमओ शाहजहांपुर
जांच कर की जाएगी कार्रवाई
नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम बनाकर मौका मुआयना कराया जाएगा। फूछ इंस्पेक्टर को भी मौके पर भेजा जाएगा। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। आलू फेंकने वालों पर कार्रवाई होगी। - हिमांशु उपाध्याय, एसडीएम पुवायां
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed