{"_id":"681d0613610ee28c7b074f52","slug":"pink-toilet-found-closed-in-banda-bottles-of-liquor-found-inside-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-143382-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: बंडा में बंद मिला पिंक शौचालय... अंदर मिले शराब के पौव्वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: बंडा में बंद मिला पिंक शौचालय... अंदर मिले शराब के पौव्वे
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर
Updated Fri, 09 May 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बंडा। नगर पंचायत में पहुंचकर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार व एसडीएम चित्रा निर्वाल ने बृहस्पतिवार को विकास कार्यों की समीक्षा की। वहां बने पिंक शौचालय में उन्हें ताला लटका मिला। अंदर शराब के खाली पौव्वे भी बरामद हुए।
उन्होंने सफाई सुपरवाइजर से नाराजगी जताते हुए कहा कि पिंक शौचालय में केवल महिलाएं ही जा सकती हैं तो पुरुष कैसे पहुंचे? साफ-सफाई क्यों नहीं हो रही है? उन्होंने सुधार न होने पर सफाई कर्मचारी का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने बंडा चौराहे पर बने सुलभ शौचालयों को 24 घंटे खुले रखने के लिए कहा।
एडीएम बोले कि शौचालय में सफाई रखी जाए। कूड़े की समस्या के निस्तारण के लिए लेखपाल को नियुक्त कर डंपिंग ग्राउंड की जमीन चिह्नित कराने का उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र के 29 तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान गुरु नानक मोहल्ला के कई लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने एडीएम को बताया कि बंडा के खुटार मार्ग पर एक ठेकेदार ने 20 दिन पहले रोड के किनारे नाला खोदा था। अब तक उस पर कोई काम नहीं चालू हुआ। इससे मोहल्ले का निकास बाधित है। स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। एडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने सफाई सुपरवाइजर से नाराजगी जताते हुए कहा कि पिंक शौचालय में केवल महिलाएं ही जा सकती हैं तो पुरुष कैसे पहुंचे? साफ-सफाई क्यों नहीं हो रही है? उन्होंने सुधार न होने पर सफाई कर्मचारी का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने बंडा चौराहे पर बने सुलभ शौचालयों को 24 घंटे खुले रखने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीएम बोले कि शौचालय में सफाई रखी जाए। कूड़े की समस्या के निस्तारण के लिए लेखपाल को नियुक्त कर डंपिंग ग्राउंड की जमीन चिह्नित कराने का उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र के 29 तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान गुरु नानक मोहल्ला के कई लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने एडीएम को बताया कि बंडा के खुटार मार्ग पर एक ठेकेदार ने 20 दिन पहले रोड के किनारे नाला खोदा था। अब तक उस पर कोई काम नहीं चालू हुआ। इससे मोहल्ले का निकास बाधित है। स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। एडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।