शाहजहांपुर। अमर उजाला फाउंडेशन के दोस्त पुलिस कार्यक्रम के तहत बुधवार को नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने महिला थाने का भ्रमण किया। छात्राओं ने पुलिस के काम करने का तरीका नजदीक से देखा। उन्हें बताया कि पुलिस आपकी दोस्त है, जरूरत पड़ने पर तुरंत पहुंचकर मदद करती है।
दोपहर 12 बजे स्टेशन रोड स्थित महिला थाने में पहुंचीं छात्राओं को उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह ने थाने का भ्रमण कराया। छात्राओं को सबसे पहले हेल्पडेस्क के बारे में बताया गया। कहा कि यहां आने वाली प्रत्येक पीड़िता की बात सुनी जाती है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर दूसरे पक्ष को बुलाकर सुलह की कोशिश करते हैं। उनके मध्य समझौता नहीं होने पर रिपोर्ट दर्ज की जाती है।
इसके बाद छात्राओं को सीसीटीएनएस कक्ष में ले जाकर रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी दी गई। उन्हें मालखाने के बारे में भी जानकारी दी गए। बताया कि यहां पर असलाह, अभिलेख समेत अन्य सरकारी माल रखा जाता है। उपनिरीक्षक ने बताया कि जरूरत पड़ने पर घबराएं नहीं, बल्कि पुलिस की मदद लें।
डायल 112 नंबर पर कॉल करने पर आठ से दस मिनट में पुलिस पहुंचेगी। उन्होंने छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के लिए प्रेरित किया। कहा कि अंजान नंबर से आई वीडियोकॉल को रिसीव नहीं करें। सोशल मीडिया पर कोई ऐसा फोटो पोस्ट नहीं करें, जिसे अपने परिवार वालों को नहीं दिखा सकें। इस मौके पर बुशरा यूसुफी, फरहीन खान आदि मौजूद रहीं।