सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   practice of landing fighter jets completed in a single day on Ganga Expressway

UP: एक ही दिन में लड़ाकू विमान उतारने का अभ्यास पूरा, दूसरे दिन भी गंगा एक्सप्रेसवे पर पहुंचे लोग, मायूस लौटे

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 03 May 2025 07:00 PM IST
सार

गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास एक ही दिन में पूरा हो गया। दूसरे दिन प्रस्तावित विमानों का पूर्वाभ्यास निरस्त कर दिया गया। जानकारी न होने पर कई लोग दूसरे दिन भी हवाई पट्टी पर पहुंचे। 

विज्ञापन
practice of landing fighter jets completed in a single day on Ganga Expressway
गंगा एक्सप्रेसवे पर उड़ान भरता विमान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को दिन और रात में लड़ाकू विमानों को उतारने और टेक ऑफ का अभ्यास पूरा हो जाने के कारण वायुसेना ने शनिवार को प्रस्तावित विमानों का पूर्वाभ्यास निरस्त कर दिया। गैर जनपद सहित दूरदराज के लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने पर वह शनिवार को भी बड़ी संख्या में हवाई पट्टी पर पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें मायूसी हाथ लगी।



गंगा एक्सप्रेसवे पर पीरू गांव के पास बनाई गई हवाई पट्टी पर वायुसेना ने दो व तीन मई को जंगी हवाई जहाजों की लैंडिंग सहित कई तरह के अभ्यास करने का निर्णय किया था। शुक्रवार को दिन में हवाई पट्टी पर राफेल, जगुआर, मिग-29, मालवाहक सुपर हरक्यूलिस आदि विमानों की लैंडिंग व टेक ऑफ का प्रदर्शन किया गया, जो सफल रहा। बाद में वायुसेना ने रात में भी इन्हीं लड़ाकू विमानों को उतारने और उड़ाने का प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सभी तरह के अभ्यास एक दिन में पूरे हो जाने पर शनिवार को प्रस्तावित विमानों का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। इसके बावजूद वायुसेना के पराक्रम को नजदीक से देखने के लिए शनिवार को भी सुबह से बड़ी संख्या में लोगों का वहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इनमें से कई लोग हवाई पट्टी तक पहुंच गए, जबकि अन्य तमाम लोग गांव के किनारे पेड़ों की छांव में बैठकर कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार करते रहे। बाद में उन्हें कार्यक्रम निरस्त होने की जानकारी मिली तो मायूस होकर लौट गए। 

यह भी पढ़ें- वायुसेना ने रचा कीर्तिमान: गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग, देश में पहली बार हुआ ऐसा

हरदोई के शाहबाद से अधिवक्ता अंकित अग्निहोत्री अपने साथी रोहित यादव के साथ शनिवार को बाइक से विमान देखने पहुंचे। बताया कि अखबारों में शुक्रवार को हुए पूर्वाभ्यास की खबरें पढ़ कर यहां आए, लेकिन कार्यक्रम निरस्त हो जाने की जानकारी नहीं थी। गढ़ियारंगीन, कलान क्षेत्र के गांव भर्रामई, अल्हागंज आदि दूरदराज से आए तमाम लोगों ने हवाई पट्टी पर सेल्फी लेकर वक्त गुजारा और बाद में मायूस होकर लौट गए।

practice of landing fighter jets completed in a single day on Ganga Expressway
सेना का वाहन - फोटो : अमर उजाला

वायु सैनिकों की बेस स्टेशन पर होने लगी वापसी
दूसरे दिन का पूर्वाभ्यास निरस्त होने से शनिवार को वायु सैनिकों की बेस स्टेशन पर वापसी शुरू हो गई। वायुसेना ने हवाई पट्टी पर लगाए गए विभिन्न तरह के तकनीकी उपकरण सुबह से समेटने शुरू कर दिए। इसके अलावा वहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, लाइटें आदि भी हटानी शुरू कर दीं। हालांकि शनिवार को दूसरे दिन भी पुलिस विभिन्न स्थानों पर तैनात रही। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि शनिवार शाम तक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन पीएसी, कमांडो सहित अन्य सुरक्षाकर्मी वापस चले गए।

हवाई पट्टी पर मंडराने लगे छुट्टा गोवंश
हवाई पट्टी की सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजने का अभियान कई दिन चलाए जाने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अभ्यास खत्म होने के दूसरे ही दिन हवाई पट्टी पर गोवंशीय पशु मंडराते दिखने लगे। शनिवार को दो गायें हवाई पट्टी के दक्षिणी तरफ से आकर दूसरी ओर निकल गईं।

हवाई पट्टी की सुरक्षा को लेकर खड़े हो रहे सवाल
विमानों का हवाई पट्टी पर अभ्यास पूरा होने के बाद उसकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। उस क्षेत्र में लोगों का आना-जाना कम रहता है। एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा न होने के कारण अभी यातायात भी शुरू नहीं हुआ है। हवाई पट्टी के आसपास निर्माण कार्य पूरा हो जाने के कारण अब वहां निर्माण कंपनी के लोग भी मौजूद नहीं रहते। 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर अभी दोनों तरफ पूरी तरह से स्थायी बाड़ भी नहीं लग सकी है। 

किनारे बनी सर्विस लेन से हवाई पट्टी पर जानवर से लेकर हर कोई आसानी से आ-जा सकता है। इसलिए स्थायी बाड़ लगने के बाद भी यह कहना मुश्किल है कि हवाई पट्टी सुरक्षित बनी रहेगी। कुछ माह पहले बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान नगर सीमा क्षेत्र में दोनों तरफ लगाई गई लोहे की रेलिंग को तोड़कर लोग अपने उपयोग में ले रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राय के अनुसार इस बारे में अधिकारियों को अवगत करार उनके निर्देशानुसार हवाई पट्टी की सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed