{"_id":"5f3194c28ebc3eabe82cdb4b","slug":"railways-alert-shahjahanpur-news-bly4158403154","type":"story","status":"publish","title_hn":"ओएचई लाइन में फाल्ट होने से घंटे बाधित रहा रेल यातायात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ओएचई लाइन में फाल्ट होने से घंटे बाधित रहा रेल यातायात
विज्ञापन

विज्ञापन
शाहजहांपुर। रोजा-सीतापुर ब्रांच लाइन पर जंगबहादुर गंज स्टेशन के पास ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) लाइन में फाल्ट होने से एक घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। रोजा से टावर वैगन भेजकर फाल्ट को ठीक करवाया गया। उसके बाद रेल यातायात बहाल हो सका।
सोमवार को रोजा-सीतापुर ब्रांच लाइन पर टेस्टिंग का काम चल रहा था। तभी यातायात निरीक्षक ने इलेक्ट्रिक लाइन का इंसुलेटर खुलवा दिया। जिससे लाइन में फाल्ट आ गया और रेल यातायात बाधित हो गया। फाल्ट को ठीक करने में एक घंटे का समय लग गया। दोपहर में करीब तीन बजे आए फाल्ट को 4:00 बजे ठीक किया जा सका, जिसके बाद रेल यातायात बहाल हुआ। हालांकि इस बीच कोई यात्री ट्रेन नहीं थी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन बंद है, सिर्फ मालगाड़ियां और स्पेशल ट्रेन ही चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों को इलेक्ट्रिक फाल्ट ठीक करते समय दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया गया। इस विषय में जब यातायात निरीक्षक को बात करने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने आवाज साफ न होने की बात कहकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। एरिया मैनेजर मनु गर्ग ने बताया कि फाल्ट को ठीक करा लिया गया है।
रोजा-सीतापुर टेस्टिंग का काम चल रहा था। ओएचई का इंसुलेटर खोलने के बाद बांधा गया। सही तरह से न बंधने पर फाल्ट हो गया। इससे दोनों ओर की इलेक्ट्रिक ट्रेनें रुक गई थीं, रोजा से टावर वैगन भेजकर फाल्ट को ठीक करवा दिया गया है। एक घंटा बाद रेल यातायात सुचारू हो गया। - मनु गर्ग, एरिया मैनेजर रोजा

Trending Videos
सोमवार को रोजा-सीतापुर ब्रांच लाइन पर टेस्टिंग का काम चल रहा था। तभी यातायात निरीक्षक ने इलेक्ट्रिक लाइन का इंसुलेटर खुलवा दिया। जिससे लाइन में फाल्ट आ गया और रेल यातायात बाधित हो गया। फाल्ट को ठीक करने में एक घंटे का समय लग गया। दोपहर में करीब तीन बजे आए फाल्ट को 4:00 बजे ठीक किया जा सका, जिसके बाद रेल यातायात बहाल हुआ। हालांकि इस बीच कोई यात्री ट्रेन नहीं थी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन बंद है, सिर्फ मालगाड़ियां और स्पेशल ट्रेन ही चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों को इलेक्ट्रिक फाल्ट ठीक करते समय दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया गया। इस विषय में जब यातायात निरीक्षक को बात करने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने आवाज साफ न होने की बात कहकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। एरिया मैनेजर मनु गर्ग ने बताया कि फाल्ट को ठीक करा लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोजा-सीतापुर टेस्टिंग का काम चल रहा था। ओएचई का इंसुलेटर खोलने के बाद बांधा गया। सही तरह से न बंधने पर फाल्ट हो गया। इससे दोनों ओर की इलेक्ट्रिक ट्रेनें रुक गई थीं, रोजा से टावर वैगन भेजकर फाल्ट को ठीक करवा दिया गया है। एक घंटा बाद रेल यातायात सुचारू हो गया। - मनु गर्ग, एरिया मैनेजर रोजा