{"_id":"5f5bcfbc8ebc3e3682641273","slug":"railways-alert-shahjahanpur-news-bly419503230","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्पेशल ट्रेनों में सीटे फुल, दो दिन में हुए 450 से ज्यादा आरक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्पेशल ट्रेनों में सीटे फुल, दो दिन में हुए 450 से ज्यादा आरक्षण
विज्ञापन

विज्ञापन
शाहजहांपुर। शनिवार से 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे की ओर से शुरू किया जाएगा। जिसमें से चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव शाहजहांपुर स्टेशन पर होगा। जिसके लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर को शुरू हो गई थी। इन ट्रेनों में अब लगभग सभी सीटें फुल हो गई है। दो दिनों में ही 450 से ज्यादा यात्रियों अपनी सीट रेलवे के काउंटर से बुक करवायी है, वहीं ऑनलाइन माध्यम से भी रिजर्वेशन करवाए जा रहे हैं।
वाणिज्य निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात तक जहां 246 लोगों ने रेलवे स्टेशन पर स्थित आरक्षण काउंटर से अपना रिजर्वेशन करवाया था, वहीं शुक्रवार को रात आठ बजे तक करीब 220 आरक्षण हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली के लिए आरक्षण हुए हैं। लॉकडाउन लगने पर दिल्ली से यहां आने वाले लोग अब वापस लौटने लगे हैं। जिसकी वजह से ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। रेलवे की ओर से पहले से ही कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थी, जिसमें से चार ट्रेनें यहां पर रुक रही थी, अब चार जोड़ी ट्रेनों का स्टापेज और बढ़ गया है। जिससे लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों पर यात्रा करने के लिए टिकट कंफर्म होना जरूरी है, वहीं यात्रियों को स्टेशन पर 90 मिनट पहुंचना होगा। जिससे टिकट की जांच और स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संचालन को लेकर रेल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

Trending Videos
वाणिज्य निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात तक जहां 246 लोगों ने रेलवे स्टेशन पर स्थित आरक्षण काउंटर से अपना रिजर्वेशन करवाया था, वहीं शुक्रवार को रात आठ बजे तक करीब 220 आरक्षण हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली के लिए आरक्षण हुए हैं। लॉकडाउन लगने पर दिल्ली से यहां आने वाले लोग अब वापस लौटने लगे हैं। जिसकी वजह से ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। रेलवे की ओर से पहले से ही कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थी, जिसमें से चार ट्रेनें यहां पर रुक रही थी, अब चार जोड़ी ट्रेनों का स्टापेज और बढ़ गया है। जिससे लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों पर यात्रा करने के लिए टिकट कंफर्म होना जरूरी है, वहीं यात्रियों को स्टेशन पर 90 मिनट पहुंचना होगा। जिससे टिकट की जांच और स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संचालन को लेकर रेल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन