{"_id":"5f610efe8ebc3e416b524bd3","slug":"railways-alert-shahjahanpur-news-bly4199565185","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब क्लोन स्पेशल गाड़ियों को चलाएगा रेलवे, निर्धारित रूट पर होगा संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अब क्लोन स्पेशल गाड़ियों को चलाएगा रेलवे, निर्धारित रूट पर होगा संचालन
विज्ञापन

विज्ञापन
शाहजहांपुर। रेलवे की ओर से पांच जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। ये गाड़ियां कुछ निर्धारित रूटों पर शुरू की जाएंगी, हालांकि अभी इनका निर्धारण नहीं किया गया है। क्लोन ट्रेनें मुख्य ट्रेन के प्रस्थान के बाद रवाना होंगी।
मंगलवार को डीआरएम कार्यालय की ओर से पत्र जारी कर 21 सितंबर से से पांच जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की जानकारी दी गई। इसमें 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ये स्पेशल ट्रेनों एवं अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगी। इन गाड़ियों में 10 दिन का एपीआर (एडवांस पीरियड ऑफ़ रिजर्वेशन) समय रखा गया है। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुरादाबाद मंडल की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि इन ट्रेनों का किराया रेक के अनुसार होगा। अगर हमसफ़र का रैक होगा, तो हमसफ़र का किराया लगेगा और यदि जन शताब्दी का रैक होगा तो उसका किराया लिया जाएगा। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी। इन ट्रेनों का समय नोटिफाइड टाइमिंग्स के अनुसार रहेगा और ठहराव सीमित रहेंगे। ठहराव सीमित करने में राज्य सरकार का सुझाव भी ध्यान में रखा जाएगा।
मौजूदा ट्रेन जिसकी वेटिंग बहुत ज्यादा है, उसके लिए एक और ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। इस ट्रेन का नंबर भी वही होगा और वह मुख्य ट्रेन के प्रस्थान के एक घंटे बाद चलेगी। क्लोन ट्रेनें भी उसी रूट पर और उसी प्लेटफार्म से जाएंगी, जहां से मूल ट्रेन जाएगी। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्री करीब-करीब उसी समय पर बिना परेशानी के गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएंगे।
- मनोज सिंह, वाणिज्य निरीक्षक निरीक्षक

Trending Videos
मंगलवार को डीआरएम कार्यालय की ओर से पत्र जारी कर 21 सितंबर से से पांच जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की जानकारी दी गई। इसमें 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ये स्पेशल ट्रेनों एवं अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगी। इन गाड़ियों में 10 दिन का एपीआर (एडवांस पीरियड ऑफ़ रिजर्वेशन) समय रखा गया है। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुरादाबाद मंडल की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि इन ट्रेनों का किराया रेक के अनुसार होगा। अगर हमसफ़र का रैक होगा, तो हमसफ़र का किराया लगेगा और यदि जन शताब्दी का रैक होगा तो उसका किराया लिया जाएगा। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी। इन ट्रेनों का समय नोटिफाइड टाइमिंग्स के अनुसार रहेगा और ठहराव सीमित रहेंगे। ठहराव सीमित करने में राज्य सरकार का सुझाव भी ध्यान में रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौजूदा ट्रेन जिसकी वेटिंग बहुत ज्यादा है, उसके लिए एक और ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। इस ट्रेन का नंबर भी वही होगा और वह मुख्य ट्रेन के प्रस्थान के एक घंटे बाद चलेगी। क्लोन ट्रेनें भी उसी रूट पर और उसी प्लेटफार्म से जाएंगी, जहां से मूल ट्रेन जाएगी। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्री करीब-करीब उसी समय पर बिना परेशानी के गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएंगे।
- मनोज सिंह, वाणिज्य निरीक्षक निरीक्षक