{"_id":"5f6651eb8ebc3e78e975329c","slug":"railways-alert-shahjahanpur-news-bly420426913","type":"story","status":"publish","title_hn":"शाहजहांपुर में नहीं होगा क्लोन ट्रेनों का ठहराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाहजहांपुर में नहीं होगा क्लोन ट्रेनों का ठहराव
विज्ञापन

विज्ञापन
शाहजहांपुर। रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों की क्लोन चलाए जाने की घोषणा हुई थी। ट्रेनें 21 सितंबर से चलनी हैं, जिनकी लिस्ट जारी हो चुकी है। क्लोन के रूप में चलने वाली ट्रेनों में एक का भी स्टॉपेज शाहजहांपुर में नहीं है। ऐसे में शाहजहांपुर के लोगों को उन्हीं स्पेशल ट्रेनों के भरोसे रहना पड़ेगा, जिनका स्टॉपेज पहले से यहां पर हो रहा है।
कोविड-19 के चलते लॉकडाउन होने पर सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। बाद में रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनों को 12 मई से चलाने की घोषणा हुई। इनमें यात्रा के लिए शर्तें रखी गई जिसके अनुसार इन ट्रेनों में वहीं व्यक्ति सफर कर सकता है, जिनको पास कंफर्म टिकट होगा। लोगों की सहूलियत के लिए कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। वर्तमान समय में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ मेल, सत्याग्रह, लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट, शहीद एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, अवध आसाम, श्रमजीवी सुपरफास्ट, अमृतसर-डिब्रूगढ, गंगा सतजुल का ठहराव हो रहा है। सभी स्पेशल ट्रेनें हैं। इन ट्रेनों में श्रमजीवी और शहीद एक्सप्रेस की क्लोन 21 सितंबर से ठहरना था। जोकि मुख्य ट्रेन चलने के एक घंटे बाद चलती। इससे पहली ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को जगह न मिलने पर दूसरी ट्रेन में यात्रा का मौका मिल जाता।
स्पेशल ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट
क्लोन ट्रेनों का ठहराव न होने से शाहजहांपुर से यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस समय जिन स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज यहां पर हो रहा है, उनमें भी सीटें नहीं मिल पा रही है। लखनऊ मेल, श्रमजीवी, किसान, सत्याग्रह समेत लगभग सभी ट्रेनों में काफी लंबी वेटिंग है और दिवाली तक टिकट कंफर्म होना नामुमकिन होगा। ऐसे में शाहजहांपुर से नियमित यात्रा करने वालों को निजी वाहनों के भरोसे ही रहना होगा।
रेलवे की ओर से 21 सितंबर से पांच स्पेशल ट्रेनों की क्लोन चलाने की घोषणा की गई थी। इनमें से किसी भी क्लोन ट्रेन का स्टॉपेज शाहजहांपुर में नहीं रखा गया है। पहले से चल रहीं स्पेशल ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। - मनोज सिंह, वाणिज्य निरीक्षक, रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर।

Trending Videos
कोविड-19 के चलते लॉकडाउन होने पर सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। बाद में रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनों को 12 मई से चलाने की घोषणा हुई। इनमें यात्रा के लिए शर्तें रखी गई जिसके अनुसार इन ट्रेनों में वहीं व्यक्ति सफर कर सकता है, जिनको पास कंफर्म टिकट होगा। लोगों की सहूलियत के लिए कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। वर्तमान समय में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ मेल, सत्याग्रह, लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट, शहीद एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, अवध आसाम, श्रमजीवी सुपरफास्ट, अमृतसर-डिब्रूगढ, गंगा सतजुल का ठहराव हो रहा है। सभी स्पेशल ट्रेनें हैं। इन ट्रेनों में श्रमजीवी और शहीद एक्सप्रेस की क्लोन 21 सितंबर से ठहरना था। जोकि मुख्य ट्रेन चलने के एक घंटे बाद चलती। इससे पहली ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को जगह न मिलने पर दूसरी ट्रेन में यात्रा का मौका मिल जाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्पेशल ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट
क्लोन ट्रेनों का ठहराव न होने से शाहजहांपुर से यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस समय जिन स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज यहां पर हो रहा है, उनमें भी सीटें नहीं मिल पा रही है। लखनऊ मेल, श्रमजीवी, किसान, सत्याग्रह समेत लगभग सभी ट्रेनों में काफी लंबी वेटिंग है और दिवाली तक टिकट कंफर्म होना नामुमकिन होगा। ऐसे में शाहजहांपुर से नियमित यात्रा करने वालों को निजी वाहनों के भरोसे ही रहना होगा।
रेलवे की ओर से 21 सितंबर से पांच स्पेशल ट्रेनों की क्लोन चलाने की घोषणा की गई थी। इनमें से किसी भी क्लोन ट्रेन का स्टॉपेज शाहजहांपुर में नहीं रखा गया है। पहले से चल रहीं स्पेशल ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। - मनोज सिंह, वाणिज्य निरीक्षक, रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर।