{"_id":"5f6f982c8ebc3e9bc8193550","slug":"railways-alert-shahjahanpur-news-bly42125101","type":"story","status":"publish","title_hn":"यात्रियों की संख्या बढ़े तो बढ़ाई जाएगी ट्रेंने : एडीआरएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यात्रियों की संख्या बढ़े तो बढ़ाई जाएगी ट्रेंने : एडीआरएम
विज्ञापन

विज्ञापन
यशाहजहांपुर। स्टेशन व यार्ड के ऑडिट के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद का कार्यक्रम तय है। इसके तहत एडीआरएम मानसिंह मीणा 10 अक्तूबर को रोजा जंक्शन का ऑडिट करने आएंगे। इसके लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
अपर मंडल रेल प्रबंधक मानसिंह मीणा ने अमर उजाला से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि काफी समय से रेलवे स्टेशनों का दौरा नहीं किया गया है। वर्तमान समय में कोविड-19 के चलते यात्री ट्रेनों का संचालन भी बंद है। लोगों की सहूलियत के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिनमें यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी कम रहती है। हालांकि इन स्पेशल ट्रेनों में उन्हीं लोगों को यात्रा करने करने की अनुमति है जिन्होंने पहले से रिजर्वेशन करा रखा है और उनका टिकट कंफर्म है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में यात्रियों की संख्या काफी कम होने से परिचालन शुरू नहीं किया जा रहा है। बताया कि शाहजहांपुर से यात्रा करने वालों की संख्या बढ़े तो इस रूट पर और गाड़ियां बढ़ाई जाएंगी।
10 अक्तूबर को अपने निरीक्षण को लेकर एडीआरएम ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेशन ओर यार्डों का आडिट करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया। वह 29 सितंबर को आडिट के लिए निकलेंगे, जिसकी शुरूआत देहरादून से होगी। 10 अक्तूबर को उनका रोजा में निरीक्षण रहेगा। इस दौरान वह स्टेशन यार्ड का ऑडिट करेंगे। इसके साथ ही वर्क साइट्स, रनिंग रूम का निरीक्षण/ऑडिट किया जाएगा।
दुर्गा पूजा से पहले चल सकती हैं त्रिवेणी व काठगोदाम एक्सप्रेस
बंगाल में दुर्गा पूजा का काफी महत्व है। 17 अक्तूबर से दुर्गा पूजा शुरू हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती है, जिसमें त्रिवेणी, काठगोदाम, काशी विश्वनाथ व सियालदाह एक्सप्रेस शामिल है। इनके चलने से लोगों को सहूलियत मिल सकेगी।

Trending Videos
अपर मंडल रेल प्रबंधक मानसिंह मीणा ने अमर उजाला से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि काफी समय से रेलवे स्टेशनों का दौरा नहीं किया गया है। वर्तमान समय में कोविड-19 के चलते यात्री ट्रेनों का संचालन भी बंद है। लोगों की सहूलियत के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिनमें यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी कम रहती है। हालांकि इन स्पेशल ट्रेनों में उन्हीं लोगों को यात्रा करने करने की अनुमति है जिन्होंने पहले से रिजर्वेशन करा रखा है और उनका टिकट कंफर्म है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में यात्रियों की संख्या काफी कम होने से परिचालन शुरू नहीं किया जा रहा है। बताया कि शाहजहांपुर से यात्रा करने वालों की संख्या बढ़े तो इस रूट पर और गाड़ियां बढ़ाई जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 अक्तूबर को अपने निरीक्षण को लेकर एडीआरएम ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेशन ओर यार्डों का आडिट करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया। वह 29 सितंबर को आडिट के लिए निकलेंगे, जिसकी शुरूआत देहरादून से होगी। 10 अक्तूबर को उनका रोजा में निरीक्षण रहेगा। इस दौरान वह स्टेशन यार्ड का ऑडिट करेंगे। इसके साथ ही वर्क साइट्स, रनिंग रूम का निरीक्षण/ऑडिट किया जाएगा।
दुर्गा पूजा से पहले चल सकती हैं त्रिवेणी व काठगोदाम एक्सप्रेस
बंगाल में दुर्गा पूजा का काफी महत्व है। 17 अक्तूबर से दुर्गा पूजा शुरू हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती है, जिसमें त्रिवेणी, काठगोदाम, काशी विश्वनाथ व सियालदाह एक्सप्रेस शामिल है। इनके चलने से लोगों को सहूलियत मिल सकेगी।