{"_id":"5f7a18628ebc3edc1f6639ab","slug":"railways-alert-shahjahanpur-news-bly422183135","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोजा-शाहजहांपुर के बीच फिर चटकी पटरी, रातभर गुजरीं ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोजा-शाहजहांपुर के बीच फिर चटकी पटरी, रातभर गुजरीं ट्रेनें
विज्ञापन

विज्ञापन
शाहजहांपुर। रोजा-शाहजहांपुर के बीच डाउन लाइन पर गेट नंबर 318 अटसलिया फाटक के पास रेल पटरी चटक गई, जिस पर से रातभर ट्रेनें गुजरती रहीं। सुबह 5:10 बजे चाबी मैन अमित कुमार ने रेल पटरी चटकी देखकर तत्काल कंट्रोल और उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इस बीच शाहजहांपुर स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी रही। शुक्रवार रात में भी मोहम्मदी फाटक के पास पटरी चटक गई थी। इसकी जानकारी चाबी मैन ने दी तो जॉगल बंधवाई गई।
पटरी चटकी होने की जानकारी होने से पहले सत्याग्रह, लखनऊ मेल और नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें गुजर गई थीं। जिस समय ट्रेनें गुजरीं उस समय पटरी में गैप था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। शनिवार रात को अटसलिया फाटक के पास पटरी चटकने की जानकारी चाबी मैन से होने पर मुरादाबाद की ओर से आने वाली मालगाड़ी को शाहजहांपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। सूचना रेल पथ सुपरवाइजर अमर सिंह मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जॉगल प्लेट बांधकर 30 किलोमीटर की स्पीड से रेल यातायात को चालू किया। बता दें कि एक दिन पहले ही शुक्रवार रात मोहम्मदी फाटक के पास रेल पटरी चटक गई थी। जिसको सुबह चाबीमैन प्रवेश कुमार ने देखा था। इसके बाद जॉगल बांधकर ट्रेनों को 30 किमी की स्पीड से गुजारा गया।
चाबीमैन को किया जाएगा सम्मानित
रोजा-शाहजहांपुर के बीच शुक्रवार रात को पटरी चटक गई थी। शनिवार सुबह 6:30 बजे चाबीमैन प्रवेश कुमार ने देखा और लाल झंडी लगा व पटाखे दगाकर किसान एक्सप्रेस को रोककर बड़ी दुर्घटना से बचा लिया था। एडीआरएम मानसिंह मीणा ने चाबीमैन प्रवेश कुमार को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।
रोजा-शाहजहांपुर के बीच अटसलिया फाटक के पास शनिवार रात किसी समय रेल पटरी चटक गई थी। सुबह जानकारी होने पर जॉगल प्लेट बंधवाई गई। इसके बाद 30 किमी की स्पीड से ट्रेनों को गुजारा गया। - अमर सिंह मीणा, रेल पथ सुपरवाइजर रोजा

Trending Videos
पटरी चटकी होने की जानकारी होने से पहले सत्याग्रह, लखनऊ मेल और नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें गुजर गई थीं। जिस समय ट्रेनें गुजरीं उस समय पटरी में गैप था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। शनिवार रात को अटसलिया फाटक के पास पटरी चटकने की जानकारी चाबी मैन से होने पर मुरादाबाद की ओर से आने वाली मालगाड़ी को शाहजहांपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। सूचना रेल पथ सुपरवाइजर अमर सिंह मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जॉगल प्लेट बांधकर 30 किलोमीटर की स्पीड से रेल यातायात को चालू किया। बता दें कि एक दिन पहले ही शुक्रवार रात मोहम्मदी फाटक के पास रेल पटरी चटक गई थी। जिसको सुबह चाबीमैन प्रवेश कुमार ने देखा था। इसके बाद जॉगल बांधकर ट्रेनों को 30 किमी की स्पीड से गुजारा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चाबीमैन को किया जाएगा सम्मानित
रोजा-शाहजहांपुर के बीच शुक्रवार रात को पटरी चटक गई थी। शनिवार सुबह 6:30 बजे चाबीमैन प्रवेश कुमार ने देखा और लाल झंडी लगा व पटाखे दगाकर किसान एक्सप्रेस को रोककर बड़ी दुर्घटना से बचा लिया था। एडीआरएम मानसिंह मीणा ने चाबीमैन प्रवेश कुमार को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।
रोजा-शाहजहांपुर के बीच अटसलिया फाटक के पास शनिवार रात किसी समय रेल पटरी चटक गई थी। सुबह जानकारी होने पर जॉगल प्लेट बंधवाई गई। इसके बाद 30 किमी की स्पीड से ट्रेनों को गुजारा गया। - अमर सिंह मीणा, रेल पथ सुपरवाइजर रोजा