{"_id":"697e5aa866c3805adc09b92d","slug":"sanatanis-should-be-prepared-to-defend-their-religion-prashant-prabhu-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-164354-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"सनातनियों को धर्म रक्षा के लिए रहना चाहिए तैयार : प्रशांत प्रभु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सनातनियों को धर्म रक्षा के लिए रहना चाहिए तैयार : प्रशांत प्रभु
विज्ञापन
पुवायां में हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते प्रशांत प्रभु। संवाद
विज्ञापन
पुवायां। पुवायां के एक मैरिज लाॅन में जागृत हिंदू सेवा समिति की ओर से आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रशांत प्रभु महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म सबसे प्राचीन है। सभी सनातनियों को अपने धर्म रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।
प्रशांत प्रभु ने कहा कि तमाम लोग कुचक्र रचकर धर्म पर आक्रमण करते रहते हैं। सनातनी परंपरा संस्कृति संपन्न है। आज हिंदू संस्कार भूल रहे हैं। सभी को 16 संस्कार अपनाने और करने चाहिए। सनातनी सिंह की तरह दहाड़ते रहें और अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करें।
मुख्य वक्ता आरएसएस के ब्रज प्रांत के सह प्रांत प्रचारक विनोद कुमार ने कहा कि संघ के सौ वर्ष हो गए और जो संघ का उद्देश्य था, वह पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है। अभी पांच परिवर्तन सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाषा, पहनावा, खानपान और पांचवां कार्य नागरिक कर्तव्यों का पालन पूरा नहीं हुआ है।
जागृत हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा कि हिंदुओं का बड़ी संख्या में सम्मेलन में आना इस बात का संकेत है कि हिंदू कभी सोया नहीं था। सनातन धर्म अपनी उच्च संस्कृति मूल्यों के लिए जाना जाता है। पंच परिवर्तन समाज की दिशा और दशा बदल सकते हैं। इससे पूर्व अतिथियों ने माता सरस्वती और श्रीराम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पूजा कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
सम्मेलन में एमएलसी डाॅ. सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र, विधायक चेतराम, नगर पालिका अध्यक्ष संजय गुप्ता, विहिप के प्रांत मंत्री राजीव सिंह, डॉ. रचित अग्रवाल, अर्पित गुप्ता, रीता रानी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। आयोजन में आरएसएस, मां ज्वाला जी जागरण सेवा समिति, श्याम परिवार, बाला जी सेवा समिति का भी सहयोग रहा। संचालन शशि अग्निहोत्री ने किया।
Trending Videos
प्रशांत प्रभु ने कहा कि तमाम लोग कुचक्र रचकर धर्म पर आक्रमण करते रहते हैं। सनातनी परंपरा संस्कृति संपन्न है। आज हिंदू संस्कार भूल रहे हैं। सभी को 16 संस्कार अपनाने और करने चाहिए। सनातनी सिंह की तरह दहाड़ते रहें और अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य वक्ता आरएसएस के ब्रज प्रांत के सह प्रांत प्रचारक विनोद कुमार ने कहा कि संघ के सौ वर्ष हो गए और जो संघ का उद्देश्य था, वह पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है। अभी पांच परिवर्तन सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाषा, पहनावा, खानपान और पांचवां कार्य नागरिक कर्तव्यों का पालन पूरा नहीं हुआ है।
जागृत हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा कि हिंदुओं का बड़ी संख्या में सम्मेलन में आना इस बात का संकेत है कि हिंदू कभी सोया नहीं था। सनातन धर्म अपनी उच्च संस्कृति मूल्यों के लिए जाना जाता है। पंच परिवर्तन समाज की दिशा और दशा बदल सकते हैं। इससे पूर्व अतिथियों ने माता सरस्वती और श्रीराम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पूजा कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
सम्मेलन में एमएलसी डाॅ. सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र, विधायक चेतराम, नगर पालिका अध्यक्ष संजय गुप्ता, विहिप के प्रांत मंत्री राजीव सिंह, डॉ. रचित अग्रवाल, अर्पित गुप्ता, रीता रानी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। आयोजन में आरएसएस, मां ज्वाला जी जागरण सेवा समिति, श्याम परिवार, बाला जी सेवा समिति का भी सहयोग रहा। संचालन शशि अग्निहोत्री ने किया।

पुवायां में हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते प्रशांत प्रभु। संवाद

पुवायां में हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते प्रशांत प्रभु। संवाद
