{"_id":"681d06f8fe2ad6b96204f90e","slug":"sdm-put-locks-at-three-places-asked-for-land-papers-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-143394-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: एसडीएम ने तीन जगहों पर डलवा दिए ताले... मांगे जमीन के कागज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: एसडीएम ने तीन जगहों पर डलवा दिए ताले... मांगे जमीन के कागज
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर
Updated Fri, 09 May 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
जलालाबाद। बरेली हाईवे किनारे बाजार वाले क्षेत्र में पुराने सरकारी अस्पताल की बेशकीमती जमीन पर कब्जों को लेकर चल रहा मामला सुलझ नहीं पा रहा है। बृहस्पतिवार को एसडीएम दुर्गेश यादव के साथ जिला पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे। एसडीएम के निर्देश पर तीन जगहों पर स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताले डाल दिए।
वर्षों पहले सीएचसी मंजूर होने पर बिल्डिंग गांव नगरिया में बना दी गई थी। इसके बाद नगर में बरेली हाईवे किनारे स्थित पीएचसी बंद कर दी गई। पीएचसी की जमीन और विभिन्न आवासों पर विभागीय कर्मचारियों के अलावा कई अन्य लोगों ने कब्जे जमा लिए।
पीएचसी की इस जमीन पर जिला पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के बीच स्वामित्व को लेकर विवाद चलता रहा। कुछ कब्जेदारों ने जिला पंचायत से संबंधित जमीन का एलाटमेंट भी करवा लिया। जिला पंचायत का कहना है कि अदालत ने जमीन पर उसका स्वामित्व माना है और स्वास्थ्य विभाग से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
इसी परिसर में जिला पंचायत द्वारा एलाट एक व्यक्ति के भूखंड पर किसी अन्य द्वारा कब्जा जमा लिया गया। इसकी शिकायत पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां जिला पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जांच के दौरान एसडीएम ने अस्पताल परिसर में फिलहाल तीन जगहों पर स्वास्थ्य विभाग के ताले डलवा दिए।
एसडीएम ने बताया कि जमीन सरकारी है। चाहे वह जिला पंचायत की हो या स्वास्थ्य विभाग की। अनधिकृत तरीके से किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। जिन जगहों पर ताले डलवाए गए हैं, उन्हें सही कागज दिखाए जाने पर खुलवा दिया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
वर्षों पहले सीएचसी मंजूर होने पर बिल्डिंग गांव नगरिया में बना दी गई थी। इसके बाद नगर में बरेली हाईवे किनारे स्थित पीएचसी बंद कर दी गई। पीएचसी की जमीन और विभिन्न आवासों पर विभागीय कर्मचारियों के अलावा कई अन्य लोगों ने कब्जे जमा लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएचसी की इस जमीन पर जिला पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के बीच स्वामित्व को लेकर विवाद चलता रहा। कुछ कब्जेदारों ने जिला पंचायत से संबंधित जमीन का एलाटमेंट भी करवा लिया। जिला पंचायत का कहना है कि अदालत ने जमीन पर उसका स्वामित्व माना है और स्वास्थ्य विभाग से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
इसी परिसर में जिला पंचायत द्वारा एलाट एक व्यक्ति के भूखंड पर किसी अन्य द्वारा कब्जा जमा लिया गया। इसकी शिकायत पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां जिला पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जांच के दौरान एसडीएम ने अस्पताल परिसर में फिलहाल तीन जगहों पर स्वास्थ्य विभाग के ताले डलवा दिए।
एसडीएम ने बताया कि जमीन सरकारी है। चाहे वह जिला पंचायत की हो या स्वास्थ्य विभाग की। अनधिकृत तरीके से किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। जिन जगहों पर ताले डलवाए गए हैं, उन्हें सही कागज दिखाए जाने पर खुलवा दिया जाएगा।