सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   Shahjahanpur recorded 155 mm rainfall in 24 hours

Weather: शाहजहांपुर में 24 घंटे में रिकॉर्ड 155 मिमी बारिश, बढ़ने लगा नदियों का जलस्तर, बाढ़ का खतरा

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 05 Aug 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार

शाहजहांपुर में मंगलवार को भी बारिश जारी रही। सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश के चलते मंगलवार को आठवीं तक के स्कूल बंद रहे। 

Shahjahanpur recorded 155 mm rainfall in 24 hours
शाहजहांपुर में हुई बारिश - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगस्त की शुरुआत से ही झमाझम बारिश हो रही है। शाहजहांपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 155 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह इस बार मानसून की अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट हुई है। पूरे शहर में जलभराव की स्थिति है। गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बारिश जारी रहेगी। गर्रा और खन्नौत नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे बाढ़ आने का खतरा है। 

loader
Trending Videos


लोंगों को निकलने में आई दिक्कत 
लगातार हो रही बारिश से शहर में कई स्थानों पर कीचड़ और जलभराव की स्थिति बन गई। पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास सड़क के किनारे काफी पानी भर गया। कचहरी ओवरब्रिज से गोविदगंज को जाने वाली साइड रोड पर जलभराव की वजह से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया। लाल इमली चौराहा के आसपास भी कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी रही। इससे राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


धान और गन्ने की खेती के लिए बारिश लाभदायक 
कृषि विज्ञान केंद्र, नियामतपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. एनसी त्रिपाठी ने बताया कि लगातार हल्की बारिश धान, गन्ने और मक्का आदि फसलों के लिए लाभदायक है। इससे धान तेजी से बढ़ेगा और गन्ने का वजन बढ़ने से उत्पादन बढ़ेगा। कीट लगने की आशंका कम रहेगी। सब्जियों आदि को अधिक बारिश से नुकसान हो सकता है। किसानों को चाहिए कि वे खेतों में पानी भरा नहीं रहने दें। नहीं तो सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ सकता है।  

बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जनपद में बारिश की वजह से कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि सभी परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएससी व अन्य बोर्ड से संचालित स्कूलों में अवकाश है। ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर एफएनसी प्रशिक्षण सुचारु रूप से चलता रहेगा। शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय में उपस्थित रहकर गैर शैक्षणिक कार्य करेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed