{"_id":"68c67c5d156b3b1a5f0d89d0","slug":"fir-lodged-against-three-for-posting-objectionable-post-and-woman-arrested-in-shahjahanpur-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: शाहजहांपुर में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, महिला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शाहजहांपुर में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, महिला गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:57 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर में सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद शुक्रवार रात तनाव फैल गया था। अगले ही दिन दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। इस पर महिला समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी केके दीक्षित और लूबीना जिआ
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर में धार्मिक किताब पर आपित्तजनक पोस्ट के बाद दूसरे समुदाय की एक महिला समेत दो लोगों ने सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में महिला लूबीना जिआ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।

Trending Videos
पुलिस के मुताबिक इनमें से एक व्यक्ति ने बजरंग दल के खिलाफ पोस्ट की। शनिवार दोपहर इन तीनों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अशनील सिंह की तहरीर पर सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, शुक्रवार को धार्मिक किताब पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी केके दीक्षित को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP: शाहजहांपुर में सड़क पर उतरी हजारों की भीड़, बिगड़ते बचा माहौल, अफसरों ने संभाला मोर्चा; पूरा घटनाक्रम
शुक्रवार रात तारीन जलालनगर की रहने वाली लूबीना जिआ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से केके दीक्षित की पोस्ट को शेयर करते हुए हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। मोहम्मद जमान खान ने भी टिप्पणी की।
महिला को भेजा गया जेल
इसके अलावा, अर्श कुरैशी की ओर से सोशल मीडिया पर बजरंग दल पर अभद्र टिप्पणी की गई। शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एसपी राजेश द्विवेदी से मिले और इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शनिवार को लूबीना को गदियाना तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया
एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि शहर में माहौल शांतिपूर्ण है। सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है। अपील है कि जिम्मेदार नागरिक बनकर शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाए रखें।