{"_id":"68c66ca28cc9268ca203a2df","slug":"cloth-merchant-and-driver-died-in-car-accident-in-shahjahanpur-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: खुटार-पूरनपुर मार्ग पर वाहन से टकराई कार, कपड़ा व्यापारी और चालक की मौत, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: खुटार-पूरनपुर मार्ग पर वाहन से टकराई कार, कपड़ा व्यापारी और चालक की मौत, एक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर/पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:52 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। खुटार-पूरनपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन से तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में कपड़ा व्यापारी और चालक की मौत हो गई। एक अन्य व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

कलीम अहमद और नबी अहमद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर जिले में खुटार-पूरनपुर मार्ग पर लौहंगापुर जंगल के पास रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी और कार चालक की मौत हो गई, जबकि एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब पूरनपुर से लखीमपुर की साप्ताहिक बाजार में कपड़ा बेचने जा रहे व्यापारी की कार अज्ञात वाहन में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं, जबकि घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Trending Videos
पीलीभीत के पूरनपुर कस्बे के मोहल्ला करीमगंज निवासी कलीम अहमद (30 वर्ष) और इरशाद अहमद (33 वर्ष) कपड़ा बेचने का कारोबार करते थे। रविवार सुबह करीब चार बजे दोनों व्यापारी कस्बा खानकाह निवासी कार चालक नबी अहमद उर्फ भोला के साथ लखीमपुर बाजार जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार लौहंगापुर जंगल के पास पहुंची, पीछे से अज्ञात वाहन में टकरा गई। हादसे में कलीम अहमद और चालक नबी अहमद की मौत हो गई, जबकि इरशाद अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP: शाहजहांपुर में 15 दिन की बच्ची को नदी किनारे जिंदा दफनाया, जमीन से रोने की आवाज आने पर चला पता
इरशाद की हालत गंभीर
राहगीरों की सूचना पर थाना खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कलीम और नबी अहमद को मृत घोषित कर दिया। इरशाद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना की खबर जैसे ही पूरनपुर कस्बे में पहुंची, दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। नबी अहमद की पत्नी जैबुन निशां और उनके बच्चे यूसुफ, तौसीब, तौफीक, जफर, आसिफ सहित कलीम अहमद की पत्नी खुशनूर, मां मीनत, भाई रिहान और बहन निकहत का रो-रोकर बुरा हाल था। खुटार पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
राहगीरों की सूचना पर थाना खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कलीम और नबी अहमद को मृत घोषित कर दिया। इरशाद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना की खबर जैसे ही पूरनपुर कस्बे में पहुंची, दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। नबी अहमद की पत्नी जैबुन निशां और उनके बच्चे यूसुफ, तौसीब, तौफीक, जफर, आसिफ सहित कलीम अहमद की पत्नी खुशनूर, मां मीनत, भाई रिहान और बहन निकहत का रो-रोकर बुरा हाल था। खुटार पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।