{"_id":"68c5c57ea474bb3418046629","slug":"the-condition-of-six-people-of-the-family-deteriorated-after-eating-stale-parora-vegetables-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-143838-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: परोरा की बासी सब्जी खाने से परिवार के छह लोगों की हालत बिगड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: परोरा की बासी सब्जी खाने से परिवार के छह लोगों की हालत बिगड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन

राम प्रकाश
- फोटो : mathura
विज्ञापन
पूरनपुर। परोरा की बासी सब्जी खाने से शुक्रवार रात मोहल्ला साहूकारा लाइनपार में एक परिवार के छह लोगों की हालत बिगड़ गई। शनिवार सुबह पड़ोसियों के दरवाजा खटखटाने पर गृहस्वामी ने बमुश्किल दरवाजा खोला। इसके बाद एंबुलेंस से सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। हालत में सुधार न होने पर वृद्धा सहित दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसडीएम ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। खाद्य विभाग की टीम ने सब्जी का नमूना लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा है। चिकित्सक के अनुसार फूड प्वाइजनिंग से ये लोग बीमार हुए।
मोहल्ला साहूकारा निवासी राम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार सुबह घर में परोरा की सब्जी बनी थी। सुबह परिवार के सभी सदस्यों ने यह सब्जी खाई। सब्जी बचने पर शुक्रवार शाम को भी उसे रोटी के साथ खा लिया।
सब्जी खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य बेहोश गए। राम प्रकाश की घर में ही परचून आदि की दुकान है। इसके चलते परिजन सुबह जल्दी उठते हैं। शनिवार को सुबह आठ बजे तक दुकान न खुलने और परिवार के सदस्य के घर के बाहर न आने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया।
शुरुआत में घर के अंदर से कोई जवाब नहीं आया। एकत्र हुए लोगों ने कई बार आवाज दी। तब रामप्रकाश ने बेहोशी की हालत में बमुश्किल घर का दरवाजा खोला। घर में उसकी मां भागवती देवी (65), पत्नी गीता देवी (35), राम प्रकाश का भतीजा अंश (18), भतीजी तान्या (20), पुत्री आराध्या (10) बेहोशी की हालत पड़े थे।
पड़ोसी शेरसिंह यादव आदि ने एंबुलेंस से परिवार के सभी सदस्यों को सीएचसी भिजवाया। सीएचसी से तान्या और भागवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य परिजन को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने राम प्रकाश के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके सिंह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी शांतनु के साथ सीएचसी पहुंचकर रामप्रकाश की ओर से लाए गए सब्जी का नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से परिवार के सदस्यों की हालत खराब हुई। सब्जी के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

Trending Videos
मोहल्ला साहूकारा निवासी राम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार सुबह घर में परोरा की सब्जी बनी थी। सुबह परिवार के सभी सदस्यों ने यह सब्जी खाई। सब्जी बचने पर शुक्रवार शाम को भी उसे रोटी के साथ खा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब्जी खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य बेहोश गए। राम प्रकाश की घर में ही परचून आदि की दुकान है। इसके चलते परिजन सुबह जल्दी उठते हैं। शनिवार को सुबह आठ बजे तक दुकान न खुलने और परिवार के सदस्य के घर के बाहर न आने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया।
शुरुआत में घर के अंदर से कोई जवाब नहीं आया। एकत्र हुए लोगों ने कई बार आवाज दी। तब रामप्रकाश ने बेहोशी की हालत में बमुश्किल घर का दरवाजा खोला। घर में उसकी मां भागवती देवी (65), पत्नी गीता देवी (35), राम प्रकाश का भतीजा अंश (18), भतीजी तान्या (20), पुत्री आराध्या (10) बेहोशी की हालत पड़े थे।
पड़ोसी शेरसिंह यादव आदि ने एंबुलेंस से परिवार के सभी सदस्यों को सीएचसी भिजवाया। सीएचसी से तान्या और भागवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य परिजन को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने राम प्रकाश के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके सिंह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी शांतनु के साथ सीएचसी पहुंचकर रामप्रकाश की ओर से लाए गए सब्जी का नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से परिवार के सदस्यों की हालत खराब हुई। सब्जी के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
राम प्रकाश- फोटो : mathura