{"_id":"68c6801336cc812ec7003748","slug":"shivsena-workers-protest-against-india-pakistan-match-in-pilibhit-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध: पीलीभीत में शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन, सरकार से रद्द करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध: पीलीभीत में शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन, सरकार से रद्द करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:12 PM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत में शिवसेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को पाकिस्तान के साथ होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध का जताया। उन्होंने सरकार से इस मैच को रद्द कराने की मांग की।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का विरोध हो रहा है। पीलीभीत में शिवसेना के पदाधिकारियों ने रविवार को कड़ा विरोध जताया। शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया।

Trending Videos
शिवसेना के पदाधिकारियों का कहना है कि देश पहलगाम आतंकी हमले की पीड़ा से उबर भी नहीं पाया है, ऐसे समय में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बलिदानियों के बलिदान का अपमान है। जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि बलिदानियों का खून अभी सूखा भी नहीं, फिर भी पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश की अस्मिता से खिलवाड़ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'बीसीसीआई ने किया बलिदानियों का अपमान'
शिवसेना नेताओं ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने देश की माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ा और लोगों की जान ली। इसके बावजूद बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने की अनुमति देकर बलिदानियों का अपमान किया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि बीसीसीआई पर रोक लगाई जाए और भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द कराया जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल प्रजापति, कानूनी सलाहकार एडवोकेट आर.के. शर्मा, जिला सचिव सोनू सिंह, तहसील अध्यक्ष कलीनगर, जिला महामंत्री ऋषभ सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।